T20 वर्ल्ड कप की टीम इंडिया में इन तीन दिग्गजों ने हार्दिक पंड्या और शुभमन गिल को नहीं किया सेलेक्ट, एक ने तो कोहली को भी किया रिजेक्ट

Indian Team for T20 World Cup 2024: संजय मांजरेकर, हरभजन सिंह, इरफान पठान, मोहम्मद कैफ और अंबाती रायडू ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अपनी-अपनी टीम चुनी है.

Profile

Shakti Shekhawat

भारतीय टीम का जल्द ही ऐलान होना है.

भारतीय टीम का जल्द ही ऐलान होना है.

Highlights:

भारतीय क्रिकेट टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलेगी.

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का सेलेक्शन जल्द ही होना है.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम सेलेक्शन की तारीख नजदीक आने के साथ ही भारतीय क्रिकेट के पांच दिग्गजों ने अपनी-अपनी टीमें चुनी हैं. संजय मांजरेकर, हरभजन सिंह, इरफान पठान, मोहम्मद कैफ और अंबाती रायडू ने जून में अमेरिका-वेस्ट इंडीज में होने वाले टूर्नामेंट के लिए अपनी-अपनी भारतीय टीम चुनी है. सबने रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल को ओपनर्स के तौर पर चुना है. लेकिन हार्दिक पंड्या और शुभमन गिल के सेलेक्शन को लेकर एक्सपर्ट बंटे हुए नज़र आए. चार दिग्गजों ने शुभमन को जगह नहीं दी है. वहीं तीन ने हार्दिक को नहीं चुना.

 

मांजरेकर, हरभजन, कैफ और रायडू की चुनी हुई टीमों में शुभमन को जगह नहीं मिली. वहीं मांजरेकर, हरभजन और रायडू को लगता है कि हार्दिक को टी20 वर्ल्ड कप में नहीं खेलना चाहिए. उन्होंने ये फैसला आईपीएल 2024 में उनके प्रदर्शन को देखते हुए किया. मांजरेकर ने क्रुणाल पंड्या, आवेश खान, हर्षित राणा और मयंक यादव के रूप में अप्रत्याशित नाम चुने हैं. उनकी टीम में तो विराट कोहली और शिवम दुबे का नाम भी नहीं है. इस पूर्व क्रिकेटर ने संजू सैमसन और केएल राहुल दोनों को शामिल किया है.

 

रायडू ने पराग-कार्तिक को किया सेलेक्ट, पंत को छोड़ा

 

हरभजन ने भी मयंक को सेलेक्ट किया है तो कैफ ने संदीप शर्मा तो रायडू ने रियान पराग, दिनेश कार्तिक और मयंक के रूप में चौंकाने वाले नाम शामिल किए हैं. रायडू ने कार्तिक के रूप में एक ही कीपर चुना और ऋषभ पंत को शामिल नहीं किया. मांजरेकर के अलावा बाकी चारों एक्सपर्ट ने दुबे को चुना है. कैफ और मांजरेकर ऐसे नाम रहे जिन्होंने केएल राहुल को सेलेक्ट किया है.

संजय मांजरेकर
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत(विकेटकीपर), केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आवेश खान, हर्षित राणा, मयंक यादव और क्रुणाल पंड्या.

आवेश खान, क्रुणाल पंड्या, हर्षित राणा.

 

हरभजन सिंह
रोहित शर्मा, यशस्‍वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत(विकेटकीपर), रिंकू सिंह, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और मयंक यादव

 

इरफान पठान
रोहित शर्मा, यशस्‍वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह,मोहम्‍मद सिराज, अर्शदीप सिंह और शुभमन गिल.

 

मोहम्मद कैफ
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, संदीप शर्मा, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, केएल राहुल.

 

अंबाती रायडू
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रियान पराग, रिंकू सिंह, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मयंक यादव.

 

ये भी पढ़ें

KKR vs PBKS: आईपीएल के सबसे महंगे बॉलर से केकेआर का मोहभंग! 4 करोड़ रुपये का पड़ा एक विकेट, अब बाहर बैठाया
युवराज सिंह ने बताया कौनसे दो खिलाड़ी भारत को जिताएंगे टी20 वर्ल्ड कप, बोले- ये लोग चुटकियों में खेल बदल देते हैं
DC vs MI: ऋषभ पंत पर हार्दिक पंड्या का सामना करने से पहले टूटी आफत, दिल्‍ली कैपिटल्‍स को एक साथ मिली दो बुरी खबर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share