T20 World Cup 2024, Team India : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया का जैसे ही ऐलान हुआ. उसके बाद रिंकू सिंह के बाहर होने और तमाम खिलाड़ियों को मौका नहीं मिलने से चर्चाओं का दौरा जारी है. लेकिन इसी बीच भारत के साल 2007 टी20 वर्ल्ड कप के विजेता खिलाड़ी रह चुके इरफ़ान पठान ने रवींद्र जडेजा को लेकर बड़ा बयान दे डाला.
ADVERTISEMENT
इरफ़ान पठान ने जडेजा को लेकर क्या कहा ?
इरफ़ान पठान ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान कहा,
अब रवींद्र जडेजा का जिस तरह से चयन किया गया. अगर आप प्रदर्शन के लिहाज से देखें तो अक्षर पटेल उनसे आगे हैं और आईसीसी रैंकिंग में नंबर चार पर हैं. मेरे हिसाब से अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा इन दोनों में से एक का चयन होना चाहिए. क्योंकि इससे एक बल्लेबाज की जगह बन जाती और मैं इस चीज से पूरी तरह सहमत नहीं हूं. अगर जडेजा प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहते हैं और नंबर सात पर खेलते हैं तो हमारी बैटिंग थोड़ी कमजोर नजर आती है. क्योंकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जडेजा ने नंबर सात पर भारत को मैच नहीं जिताए हैं.
जडेजा और अक्षर का प्रदर्शन
वहीं रवींद्र जडेजा की बात करें तो भारत के लिए वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अभी तक भारत के लिए 66 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 480 रन बना चुके हैं और 53 विकेट ले चुके हैं. जबकि अक्षर पटेल भारत के लिए 52 टी20 मैचों में 361 रन और 49 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. अब अक्षर और जडेजा के टीम में होने से टीम इंडिया अपनी प्लेइंग इलेवन में किसी एक को शामिल करेगी जबकि दूसरे को बाहर बैठना होगा. यही कारण है कि इरफ़ान पठान टीम इंडिया में दोनों के चयन से खुश नजर नहीं आए.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया :- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
रिजर्व खिलाड़ी :- शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT