टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का जल्द ही ऐलान होना है. इसमें तीन बड़े सितारों को जगह नहीं मिल पाएगी. ऑस्ट्रेलियन मीडिया के अनुसार, स्टीव स्मिथ, जैक फ्रेजर-मैक्गर्क और मैट शॉर्ट का टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर रहना तय है. कोड स्पोर्ट्स की न्यूज रिपोर्ट में यह दावा किया गया है. मैक्गर्क ने आईपीएल 2024 में कमाल का खेल दिखाया है. वे दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं और पांच मैचों में तीन अर्धशतक उड़ा चुके हैं. उनकी स्ट्राइक रेट 237 की है. लेकिन इसके बाद भी ऑस्ट्रेलियन सेलेक्टर्स इस युवा का सेलेक्शन नहीं कर रहे.
ADVERTISEMENT
स्मिथ का बाहर रहना तय माना जा रहा था. वे टी20 फॉर्मेट में वैसा खेल नहीं दिखा पाए हैं जैसा टेस्ट और वनडे में रहा है. उन्होंने पिछले सीजन बिग बैश लीग में खेलकर खुद को इस फॉर्मेट में ढालने की कोशिश की थी लेकिन कामयाबी नहीं मिली. 34 साल के स्मिथ ने अभी तक 246 टी20 मुकाबले खेले हैं. इनमें 127.76 की स्ट्राइक रेट से 5297 रन बनाए हैं. तीन शतक और 24 अर्धशतक उनके नाम हैं. अगर टी20 इंटरनेशनल में देखें तो उनकी स्ट्राइक रेट 125.45 की है.
शॉर्ट का क्यों नहीं हो पाएगा सेलेक्शन
आईपीएल में पंजाब किंग्स की ओर से खेले मैथ्यू शॉर्ट का सेलेक्शन भी नहीं होने का दावा किया गया है. इस खिलाड़ी ने बिग बैश लीग के पिछले दो सीजन से लगातार रन बनाए हैं. 2022-23 के सीजन में उन्होंने 14 पारियों में 458 रन बनाए थे तो पिछले सीजन में 11 पारियों में ही 541 रन कूट दिए थे. वे टॉप ऑर्डर में खेलते हैं. उनकी टी20 स्ट्राइक रेट 143.28 की है. ऑस्ट्रेलिया के लिए उन्होंने नौ टी20 मैच खेले हैं जिनमें 175.96 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पास पहले से ही टॉप ऑर्डर में काफी विकल्प है जिससे शॉर्ट को घर पर ही ठहरना पड़ सकता है.
मैक्गर्क खिलाफ भी टॉप ऑर्डर में खेलने का दांव गया है. साथ ही ऑस्ट्रेलिया के लिए उन्होंने अभी तक टी20 मुकाबला खेला नहीं है. ऐसे में जॉर्ज बैली की सेलेक्शन कमिटी सीधे टी20 वर्ल्ड कप से उऩ्हें मौका देने के पक्ष में नहीं है. 42 टी20 में मैक्गर्क की स्ट्राइक रेट 151.95 की है.
ये भी पढ़ें
T20WC: सेलेक्टर्स ने नहीं बल्कि इन दो बच्चों ने किया न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, कीवी टीम के साथ साउथ अफ्रीका ने भी कर दी जर्सी लॉन्च
टी20 वर्ल्ड कप को लेकर बड़ी खबर, दो बार एक ओवर में 5-5 छक्के लगाने वाले विस्फोटक बल्लेबाज की टीम इंडिया में हो सकती है सप्राइज एंट्री
2025 Champions Trophy: पाकिस्तान ने ICC को भेजा तीन वेन्यू का प्लान, भारत से नहीं मिली है अब तक मंजूरी, बिगड़ सकता है PCB का खेल