T20 World Cup 2024, Kane Williamson : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान की तरह न्यूजीलैंड टीम का भी बुरा हाल रहा. अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज से मिलने वाली हार के चलते केन विलियमसन की कप्तानी में न्यूजीलैंड की टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई. इसके बाद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने जहां टीम की कप्तानी छोड़ी. वहीं उन्होंने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को भी ठुकरा दिया. जिसके बाद अब केन विलियमसन का दर्द बाहर आया और उन्होंने इमोशनल पोस्ट सोशल मीडिया में शेयर किया है.
ADVERTISEMENT
केन विलियमसन ने क्या लिखा ?
न्यूजीलैंड के टी20 वर्ल्ड कप 2024 में लचर प्रदर्शन और कप्तानी छोड़ने के बाद केन विलियमसन ने इन्स्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा,
मेरे लिए इस टीम की कप्तानी करना एक बड़े सम्मान की बात रही और सौभाग्य की बात है कि आठ साल बाद इसे किसी और को सौंपने का समय आ गया है. मैंने कई उतार-चढ़ाव देखे लेकिन सफर काफी शानदार रहा. इस टीम के लिए अब आगे क्या है और हम जो क्रिकेट खेलने जा रहे हैं. उसके लिए मैं काफी उत्साहित हूं.
शुभमन गिल ने भी किया रिएक्ट
केन विलियमसन के इस पोस्ट पर आईपीएल में गुजरात टीम के कप्तान शुभमन गिल खुद को रिएक्ट करने से नहीं रोक सके. गिल और विलियमसन दोनों आईपीएल में गुजरात से खेलते आ रहे हैं. उनके पोस्ट पर गिल ने केन मामा लिखा.
केन विलियमसन ने कप्तानी में क्या किया ?
वहीं केन विलियमसन के लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में कप्तानी के सफर पर नजर डालें तो न्यूजीलैंड ने तीन बार आईसीसी वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई. जिसमें साल 2015 और साल 2019 का वनडे वर्ल्ड कप शामिल है. जबकि साल 2021 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भी न्यूजीलैंड ने जगह बनाई थी. जबकि केन की कप्तानी में न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के खिताब पर कब्जा जमाया. विलियमसन अभी तक न्यूजीलैंड के लिए 100 टेस्ट, 165 वनडे और 93 टी20 मैच खेल चुके हैं.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT