केएल राहुल को टी20 वर्ल्ड कप 2024 की भारतीय क्रिकेट टीम में जगह नहीं मिली. सेलेक्टर्स ने ऋषभ पंत और संजू सैमसन के रूप में दो विकेटकीपर चुने हैं. साथ ही ओपनर के तौर पर रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल भारतीय टीम में है. रिजर्व ओपनर नहीं लिया गया तो राहुल के लिए मौका नहीं बना. टीम सेलेक्शन के बाद उनकी आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जायंट्स ने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें दिलासा दिया. राहुल आईपीएल में लखनऊ के कप्तान हैं. एलएसजी के एक्स अकाउंट पर राहुल की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा गया, 'पहले दिन से हमारे नंबर एक.'
ADVERTISEMENT
लखनऊ ने संकेत दिया कि भारतीय टीम में भले ही केएल राहुल नंबर एक कीपर या नंबर एक ओपनर नहीं है लेकिन उनके यहां तो टीम की शुरुआत उनसे ही होती है. राहुल 2022 से इस टीम के साथ हैं और कप्तानी कर रहे हैं. उनके नेतृत्व में टीम ने लगातार दो बार प्लेऑफ में जगह बनाई है. वे भारत की ओर से दो टी20 वर्ल्ड कप खेल चुके हैं. 2021 और 2022 में वे टीम इंडिया में थे. पिछले टी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने छह मैचों में 21.33 की औसत और 120.75 की स्ट्राइक रेट से केवल 128 रन बनाए थे. 2021 में जरूर उन्हें अच्छा खेल दिखाया था. तब पांच मैच में 48.50 की औसत और 152.75 की स्ट्राइक रेट से 194 रन उनके नाम रहे थे.
रवि बिश्नोई को भी नहीं मिली टीम इंडिया में जगह
लखनऊ की ओर से खेल रहे रवि बिश्नोई को भी टी20 वर्ल्ड कप की टीम इंडिया में जगह नहीं मिली. उनके लिए भी एलएसजी की ओर से रिएक्शन दिया गया. बिश्नोई की फोटो पोस्ट कर लिखा, 'स्टारबॉय.' भारत ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए लेग स्पिनर के तौर पर युजवेंद्र चहल को प्राथमिकता दी है. ऐसे में बिश्नोई बाहर रहे. हालांकि भारत के लिए खेलते हुए उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है. वे आईसीसी रैंकिंग में अभी छठे नंबर पर हैं.
T20 World Cup की भारतीय स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
ये भी पढ़ें
रोहित शर्मा और विराट कोहली क्या इस दिन लेंगे संन्यास? दोनों दिग्गजों पर BCCI ने लिया आखिरी फैसला
Team India Squad: रिंकू सिंह और शुभमन गिल टी20 वर्ल्ड कप की टीम इंडिया में अब भी हो सकते हैं शामिल, जानिए कैसे बनेगा रास्ता
Team India Squad T20 WC 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2022 की टीम से अब तक 7 खिलाड़ियों की हो गई छुट्टी, 18 महीनों में बदल गई पूरी टीम