T20 World Cup 2024 : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 से जैसे ही पाकिस्तान की टीम बाहर हुई. उसके बाद सोशल मीडया में बाबर आजम की टीम को जमकर कोसा जाने लगा. इसी बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम के मजे लिए और तंज कस डाला, जिससे वॉन का कमेंट अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT
अमेरिका और आयरलैंड का मैच हुआ रद्द
दरअसल, पाकिस्तान के सुपर-आठ में जाने की उम्मीदें अमेरिका और आयरलैंड के बीच होने वाले मुकाबले पर टिकी थी. लेकिन जैसे ही बारिश के चलते अमेरिका और आयरलैंड के बीच मैच रद्द हुआ, उसी पल अमेरिका ने जहां पहली बार सुपर आठ में जगह बनाई. वहीं बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान टीम टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई है.
इस तरह पाकिस्तान के बाहर होने पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने एक्स हैंडल पर लिखा,
अमेरिका सुपर-8 में पहुंच गया है... क्रिकेट अमेरिका में भी लोकप्रिय होने जा रहा है... !! पाकिस्तान बाहर हो गया है...फिलहाल वे सफेद गेंद की अच्छी टीम बनने से अभी बहुत दूर हैं.
पाकिस्तान का हुआ बुरा हाल
माइकल वॉन का पाकिस्तान टीम पर यही कमेंट अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो चला है.कई पाकिस्तान फैंस जहां उनको ट्रोल कर रहे हैं तो कई फैंस पाकिस्तान टीम के मजे ले रहे हैं. वहीं पाकिस्तान टीम के प्रदर्शन की बात करें तो उन्हें पहले मैच में अमेरिका और फिर भारत से हार का सामना करना पड़ा. जबकि कनाडा पर जीत दर्ज की लेकिन सुपर-आठ में जाने के लिए उनकी उम्मीदें अमेरिका की हार पर टिकी थी. मगर बारिश ने पाकिस्तान को घर जाने पर मजबूर कर दिया. अब पाकिस्तान की टीम आयरलैंड के सामने अपना आखिरी मैच जीतकर घर को रवाना हो जाएगी.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT