T20 World Cup 2024 : टॉप-10 बल्लेबाजों की लिस्ट में इकलौता भारतीय, नंबर-1 बल्लेबाज का नाम जानकर तो और यकीन नहीं होगा

टी20 वर्ल्‍ड कप में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्‍लेबाजों में सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी का नाम है. रोहित शर्मा इस लिस्‍ट में 7वें स्‍थान पर हैं. 

Profile

किरण सिंह

PUBLISHED:

रोहित शर्मा ने इस वर्ल्‍ड कप में 191 रन बनाए हैं

रोहित शर्मा ने इस वर्ल्‍ड कप में 191 रन बनाए हैं

Story Highlights:

रोहित शर्मा T20 World Cup 2024 में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले भारतीय

रोहित शर्मा के नाम 6 मैचों में 191 रन

टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 अपने आखिरी पड़ाव पर है. टूर्नामेंट की चार सेमीफाइनलिस्‍ट तय हो गई है. भारत, इंग्‍लैंड, साउथ अफ्रीका और इंग्‍लैंड के बीच फाइनल के लिए मुकाबला होगा. यानी अगले तीन मैचों में टी20 वर्ल्‍ड कप चैंपियन का फैसला हो जाएगा. इस वर्ल्‍ड कप में सबसे ज्‍यादा बनाने वाले टॉप 10 बल्‍लेबाजों में महज एक ही भारतीय बल्‍लेबाज है, जबकि इस वर्ल्‍ड कप से बाहर हो चुकी ऑस्‍ट्रेलियाई टीम के दो खिलाड़ी, वेस्‍टइंडीज, और अमेरिका के एक एक खिलाड़ी हैं, जबकि सेमीफाइनल में पहुंची डिफेंडिंग चैंपियन इंग्‍लैंड और अफगानिस्‍तान के दो-दो खिलाड़ी, साउथ अफ्रीका और भारत के एक-एक खिलाड़ी हैं.

 

इस वर्ल्‍ड कप में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाजों की टॉप 10 प्‍लेयर्स  की लिस्‍ट में एकमात्र भारतीय बल्‍लेबाज रोहित शर्मा हैं. वो इस लिस्‍ट में 7वें नंबर पर हैं. 6 मैचों में उनके नाम 159.16 की स्‍ट्राइक रेट से 191 रन है, जिसमें दो सेंचुरी शामिल है. उनकी सबसे बड़ी पारी 92 रन की है, जो उन्‍होंनें ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ ठोकी.  

 

टॉप पर 281 रन बनाने वाले बल्‍लेबाज का कब्‍जा

 

वहीं इस लिस्‍ट में नंबर वन की पोजीशन पर जिस बल्‍लेबाज का कब्‍जा है, उसके नाम पर यकीन करना शायद मुश्किल है. इस वर्ल्‍ड कप में विराट कोहली, रोहित शर्मा, निकोलस पूरन, डेविड वॉर्नर, जॉस बटलर जैसे तूफानी बल्‍लेबाज मैदान पर उतरे, मगर टॉप पर क‍ब्‍जा अफगानिस्‍तान के सलामी बल्‍लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज का है. वो 7 मैचों में 126 की स्‍ट्राइक रेट से 281 रन ठोक चुके हैं, जिसमें तीन फिफ्टी शामिल है.

 

दूसरे नंबर पर ऑस्‍ट्रेलिया के ट्रेविस हेड है, जिन्‍होंने 7 मैचों में 158.38 की स्‍ट्राइक रेट से 255 रन बनाए. ऑस्‍ट्रेलिया का सफर सुपर 8 में खत्‍म हो गया है. तीसरे इस लिस्‍ट में तीसरे नंबर पर अफगानिस्‍तान के इब्राहिम जादरान हैं, जो 7 मैचों में 109.04 की स्‍ट्राइक रेट से 229 रन बना चुके हैं और वो गुरबाज को पीछे छोड़ सकते हैं. इस लिस्‍ट में टॉप 5 में से तीन प्‍लेयर की टीमें  बाहर हो गई है.


टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

 

खिलाड़ीमैचरन
रहमानुल्लाह गुरबाज7281
ट्रेविस हेड 7255
इब्राहिम जादरान 7229
निकोलस पूरन 7228
एंड्रीस गौस6219
क्विंटन डि कॉक7199
रोहित शर्मा6191
जॉस बटलर7191
फिल सॉल्‍ट7183
डेविड वॉर्नर 7178

ये भी पढ़ें:

T20 World Cup 2024 : साउथ अफ्रीका की टीम सिर पकड़कर बैठी! सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद अब खिलाड़ी सोच रहे कि..

'अब राशिद मियां नहीं छोड़ेंगे', जमीन से हजारों किलोमीटर ऊपर जडेजा का अफगान कप्‍तान पर कमेंट, फ्लाइट में AFG vs BAN मैच ने बढ़ाई टीम इंडिया की धड़कनें

Behno-Bhaiyo : सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर और डांसर हैं श्रेयस अय्यर की बहन श्रेष्ठा, इतनी है कमाई, जानवरों के लिए करती हैं ये खास काम

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share