टी20 वर्ल्ड कप 2024 अपने आखिरी पड़ाव पर है. टूर्नामेंट की चार सेमीफाइनलिस्ट तय हो गई है. भारत, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच फाइनल के लिए मुकाबला होगा. यानी अगले तीन मैचों में टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन का फैसला हो जाएगा. इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों में महज एक ही भारतीय बल्लेबाज है, जबकि इस वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी ऑस्ट्रेलियाई टीम के दो खिलाड़ी, वेस्टइंडीज, और अमेरिका के एक एक खिलाड़ी हैं, जबकि सेमीफाइनल में पहुंची डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और अफगानिस्तान के दो-दो खिलाड़ी, साउथ अफ्रीका और भारत के एक-एक खिलाड़ी हैं.
ADVERTISEMENT
इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की टॉप 10 प्लेयर्स की लिस्ट में एकमात्र भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा हैं. वो इस लिस्ट में 7वें नंबर पर हैं. 6 मैचों में उनके नाम 159.16 की स्ट्राइक रेट से 191 रन है, जिसमें दो सेंचुरी शामिल है. उनकी सबसे बड़ी पारी 92 रन की है, जो उन्होंनें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ठोकी.
टॉप पर 281 रन बनाने वाले बल्लेबाज का कब्जा
वहीं इस लिस्ट में नंबर वन की पोजीशन पर जिस बल्लेबाज का कब्जा है, उसके नाम पर यकीन करना शायद मुश्किल है. इस वर्ल्ड कप में विराट कोहली, रोहित शर्मा, निकोलस पूरन, डेविड वॉर्नर, जॉस बटलर जैसे तूफानी बल्लेबाज मैदान पर उतरे, मगर टॉप पर कब्जा अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज का है. वो 7 मैचों में 126 की स्ट्राइक रेट से 281 रन ठोक चुके हैं, जिसमें तीन फिफ्टी शामिल है.
दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड है, जिन्होंने 7 मैचों में 158.38 की स्ट्राइक रेट से 255 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया का सफर सुपर 8 में खत्म हो गया है. तीसरे इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान हैं, जो 7 मैचों में 109.04 की स्ट्राइक रेट से 229 रन बना चुके हैं और वो गुरबाज को पीछे छोड़ सकते हैं. इस लिस्ट में टॉप 5 में से तीन प्लेयर की टीमें बाहर हो गई है.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
खिलाड़ी | मैच | रन |
रहमानुल्लाह गुरबाज | 7 | 281 |
ट्रेविस हेड | 7 | 255 |
इब्राहिम जादरान | 7 | 229 |
निकोलस पूरन | 7 | 228 |
एंड्रीस गौस | 6 | 219 |
क्विंटन डि कॉक | 7 | 199 |
रोहित शर्मा | 6 | 191 |
जॉस बटलर | 7 | 191 |
फिल सॉल्ट | 7 | 183 |
डेविड वॉर्नर | 7 | 178 |
ADVERTISEMENT