T20 WC Pakistan Dinner Controvesry : सिर्फ 2000 रुपये में पाकिस्तानी खिलाड़ियों संग करें डिनर, बाबर आजम की टीम पर बरसे पाकिस्तान के दिग्गज, कहा - ये बकवास...

T20 WC, Pakistan Dinner Controvesry : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अमेरिका के खिलाफ अभियान का आगाज करने से पहले डिनर पार्टी को लेकर बुरा फंसी पाकिस्तान क्रिकेट टीम.

Profile

Shubham Pandey

PUBLISHED:

पाकिस्तान टीम के हेड कोच गैरी कर्स्टन के साथ बाबर आजम

पाकिस्तान टीम के हेड कोच गैरी कर्स्टन के साथ बाबर आजम

Story Highlights:

T20 WC, Pakistan Dinner Controvesry : पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने प्राइवेट रखी डिनर पार्टी

T20 WC, Pakistan Dinner Controvesry : फैंस से मिलने के लिए सिर्फ 25 डॉलर रखी फीस

T20 WC, Pakistan Dinner Controvesry : टी20 वर्ल्ड कप 2024 जहां अमेरिका और वेस्टइंडीज में जारी है. वहीं बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम ने खुद के पैर पर कुल्हाड़ी मारने वाला काम किया है. पाकिस्तान टीम ने कथित तौरपर अमेरिका में एक प्राइवेट डिनर का आयोजन का प्लान बनाया. जिसमें फैंस को भी बुलाने की बात सामने आई लेकिन उनके लिए 25 अमेरिकी डॉलर (करीब 2000 भारतीय रुपये) फीस रखी गई. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के इस कदम पर उनके पूर्व खिलाड़ी राशिद लतीफ आग बबूला हो गए और उन्होंने टीम को जमकर सुना डाला.


राशिद लतीफ भड़के 


दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पूरी टीम के लिए अमेरिका में एक प्राइवेट डिनर का योजना कराया और इसमें फैंस को बुलाने के इए 25 डॉलर की एंट्री फीस रखी. यानि आप अगर पाकिस्तानी खिलाड़ियों संग मिलना या डिनर करना चाहते हैं तो सिर्फ 25 डॉलर ही चुकाने होंगे. पाकिस्तान की इसी हरकत पर राशिद लतीफ़ ने सोशल मीडिया में कहा,

 


आधिकारिक डिनर तो सुना है लेकिन ये प्राइवेट डिनर था. ये किसने किया और ये बकवास है. इसका मतलब है कि आप हमारे देश के खिलाड़ियों से सिर्फ 25 डॉलर में मिल सकते हैं. अल्लाह खैर करे और अगर कुछ परेशानी होती है तो लोग कहेंगे कि लड़के पैसा कमा रहे हैं.

 


वहीं एक फैन ने कहा कि अगर ये आइडिया रखना ही था तो कम से कम दाम और ऊंचा रखते. लतीफ ने कहा कि चैरिट डिनर का आइडिया समझ में आता है, फंड इकट्ठा करने का भी विचार भी समझ सकते हैं. लेकिन प्राइवेट डिनर वो भी फीस के साथ ये हम सबकी सोच से परे हैं.

 

पाकिस्तान के नाम का इस्तेमाल सही नहीं 


लतीफ़ ने अपने समय को याद करते हुए कहा,

 

हमारे समय में चीजें अलग थी और हम दो या तीन डिनर करते थे. लेकिन वह सभी आधिकारिक डिनर होते थे. वर्ल्ड कप से पहले ऐसा हुआ, इसलिए ये घटना सबके सामने आई. खिलाड़ियों को सावधान और सतर्क रहना चाहिए. आप किसी प्राइवेट चीज में पाकिस्तान का नाम नहीं इस्तेमाल कर सकते हैं. इस तरह की गलती आगे नहीं होनी चाहिए. 

 

ये भी पढ़ें :- 

T20 World Cup 2024 : पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने रिटायरमेंट पर तोड़ी चुप्पी, कहा - मैं क्रिकेट खेलना छोड़ दूंगा...

IPL 2025 से पहले CSK में शामिल हुए आर. अश्विन, चेन्नई के CEO ने सौंपी अहम जिम्मेदारी, कहा - ऑक्शन में मौका मिला तो…

T20 World Cup 2024 : शिवम दुबे ने टी20 वर्ल्ड कप वाली टीम इंडिया में चयन का क्रेडिट महेंद्र सिंह धोनी को दिया, कहा - उनकी मदद से…

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share