T20 World Cup 2024, USA vs IRE : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में जैसे ही अमेरिका और आयरलैंड के बीच ग्रुप स्टेज का मुकाबला पहले बारिश और फिर गीली आउटफील्ड के चलते रद्द हुआ. उसी पल पाकिस्तान टीम को बड़ा झटका लगा. जबकि सुपर-आठ स्टेज में एंट्री होते ही अमेरिकी टीम के साथ डबल धमाल हो गया. अमेरिका और आयरलैंड के बीच फ्लोरिडा में मैच रद्द होने से पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार ग्रुप स्टेज से बाहर हुई है. फ्लोरिडा में तीन घंटे तक बारिश नहीं हुई तो मैदान को तैयार किया जाता रहा लेकिन जैसे ही फिर से बारिश आई तो मैच रद्द कर दिया गया.
ADVERTISEMENT
पाकिस्तान का सफर हुआ समाप्त
अमेरिका से पहला मैच हारने वाली पाकिस्तान टीम को अगर सुपर-आठ स्टेज में जाना था तो अमेरिका और आयरलैंड के मैच में आयरिश टीम की जीत से ही पाकिस्तान के लिए आगे की राह खुल सकती थी. लेकिन जैसे ही मैच रद्द होने से अमेरिका को एक अंक मिला तो उनकी टीम पांच अंकों के साथ सुपर-आठ स्टेज के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. जबकि पाकिस्तान के लिए अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 समाप्त हो चुका है और आयरलैंड के खिलाफ उनका आखिरी मुकाबला महज औपचारिकता ही बचा है. साल 2009 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब पहली बार जीतने वाली पाकिस्तान टीम का ये सबसे लचर प्रदर्शन रहा, जब उसे ग्रुप स्टेज से ही बाहर होना पड़ा है.
अमेरिका को मिला दोहरा इनाम
वहीं अमेरिका की बात करें तो उसने जैसे ही सुपर-आठ स्टेज में जगह बनाई तो उसको दोहरा फायदा हुआ. अमेरिकी टीम ने सुपर-आठ स्टेज में जगह बनाने के साथ अब अगले 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑटोमेटिक क्वालीफाई कर लिया है. जिससे उनकी टीम को अब क्वालीफायर मुकाबले नहीं खेलने होंगे. अगला 2026 टी20 वर्ल्ड कप भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाना है. जिससे भारत और श्रीलंका के साथ 2024 टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-आठ में जगह बनाने वाली टीमों को भी डायरेक्ट क्वालीफाई कर लिया है.
ये भी पढ़ें :-