T20 WC : 'पाकिस्तान टीम का सत्यानाश...', इंग्लैंड से हार पर भड़के पूर्व PCB चेयरमैन रमीज राजा, बाबर आजम की सेना को जमकर कोसा

T20 World Cup 2024 : टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम को पीसीबी के पूर्व चेयरमैन रमीज राजा ने जमकर सुनाया.

Profile

Shubham Pandey

एक मैच से पहले पाकिस्तान के रमीज राजा और बाबर आजम

एक मैच से पहले पाकिस्तान के रमीज राजा और बाबर आजम

Highlights:

T20 World Cup 2024 : पाकिस्तान टीम का सत्यानाश कर दिया

T20 World Cup 2024 : बाबर आजम की टीम पर भड़के रमीज राजा

T20 World Cup 2024 : टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारियों को मजबूती देने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ चार टी20 मैचों की सीरीज खेली. लेकिन बारिश के चलते दो मैच जहां रद्द हो गए तो बाकी दो मैचों में बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम को बुरी तरह हार मिली. इस तरह टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले इंग्लैंड दौरे पर एक भी मैच नहीं जीतने वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व चेयरमैन रमीज राजा ने जमकर कोसा.

 

रमीज राजा ने क्यों कहा ऐसा ?

 

बाबर आजम की टीम को इंग्लैंड के सामने जब 0-2 से हार का सामना करना पड़ा तो चारों तरफ उसकी जमकर आलोचना हो रही है. इस कड़ी में रमीज राजा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,

 

उन्हें अब टीम के साथ एक्सपेरिमेंट बंद कर देना चाहिए. बल्कि मैच खेलने के लिए एक बेहतर कॉम्बिनेशन बनाना चाहिए. आपको स्ट्राइक रेट के डर से बाहर निकलने की जरूरत है क्योंकि आपके पास उस तरह के खिलाड़ी नहीं है. इसलिए आपने इस टीम का सत्यानाश कर दिया है.


रमीज राजा ने आगे कहा,

 

आप सभी ने ओपनिंग जोड़ी (बाबर आजम और रिजवान) को तोड़कर सब कुछ बर्बाद कर दिया है. मिडिल आर्डर में किसका क्या रोल है कुछ पता नहीं चल रहा है. आपने बीच में ऑलराउंडर्स भर रखे हैं और दो विकेटकीपर बल्लेबाज खेल रहे हैं. तेज गेंदबाजों में भी लगातार बदलाव हो रहा है और आपके स्पिनर्स विकेट नहीं चटका रहे हैं. जिनमें कॉन्फिडेंस की कमी नजर आ रही है. आपने टी20 वर्ल्ड कप से पहले पूरी टीम को एक तरह से ध्वस्त कर डाला.

 

भारत और पाकिस्तान में कब होगी टक्कर ?


पाकिस्तान टीम की बात करें तो इंग्लैंड के खिलाफ चार टी20 मैचों की सीरीज के चलते उनके पास टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले अभ्यास मैच खेलने का मौका नहीं बचा. जिसके चलते बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम अब अमेरिका के खिलाफ छह जून को होने वाले मैच से आगाज करेगी. जबकि इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून को न्यूयॉर्क में बड़ा मुकाबला खेला जाना है. लेकिन इससे पहले पाकिस्तान टीम का फॉर्म में न होना बाबर आजम के लिए चिंता का विषय है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

T20 World Cup 2024 : रोहित शर्मा वाली टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा ने चेतानवी देते हुए जमकर सुनाया, कहा - सुपरस्टार्स खिलाड़ी हैं तो क्या...

T20 WC : IND vs PAK मैच में भारत का कौन सा खिलाड़ी पाकिस्तान के लिए है सबसे बड़ा खतरा? मिस्बाह उल हक़ ने बताया नाम

T20 World Cup 2024 : रोहित और विराट नहीं बल्कि टीम इंडिया के इन दो खिलाड़ियों को संजय मांजरेकर ने बताया स्टार, कहा - वर्ल्ड कप में ये दोनों…

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share