साल 2022 की रनरअप पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हो चुकी है. टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ जब पाकिस्तान ग्रुप स्टेज से ही आगे नहीं जा पाई है. आईसीसी टूर्नामेंट्स में पाकिस्तान की टीम अक्सर कुदरत का निजाम के साथ आती है. लेकिन इस बार इंद्र देव ने इस टीम को बाहर का रास्ता दिखा दिया. हार के बाद पाकिस्तानी फैंस बेहद ज्यादा गुस्से में थे जिसके बाद बाबर आजम के साथ पूरी टीम और पीसीबी को जमकर ट्रोल किया गया. पाकिस्तान को अमेरिका ने हराया और फिर भारत ने. अच्छी गेंदबाजी के बाद भी पाकिस्तान को भारत के खिलाफ हार मिली.
ADVERTISEMENT
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने हार के बाद बड़ा बयान दिया है और कहा है कि अब टीम के भीतर सर्जरी करने की जरूरत है. लेकिन असली कहानी तो ये है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में महीनों से चले आ रहे ड्रामे के चलते वर्तमान में पाकिस्तान टीम का इतना बुरा हाल है. ऐसे में चलिए जानते हैं वो 4 कारण जिसके चलते पाकिस्तान की टीम बेहद कमजोर बन गई है.
वर्ल्ड कप 2023
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कप्तान बाबर आजम से तीनों फॉर्मेट में कप्तानी ले ली. उस दौरान चेयरमैन जका अशरफ ने ये हरकत की थी. इसके बाद मोहम्मद हफीज को डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट बनाया गया. लेकिन पीसीबी पर सबसे बड़ा दाग तब लगा जब उन्होंने सलमान बट्ट को वहाब रियाज का कंसल्टेंट बनाया लेकिन कुछ समय के भीतर ही उन्हें हटा दिया. ऐसे में तब से ही पीसीबी ने अपनी मनमानी शुरू कर दी थी, बिना ये सोचे की इसका टीम पर क्या असर पड़ेगा.
मोहम्मद हफीज को हटाया
पाकिस्तान ने टेस्ट के लिए शान मसूद और व्हाइट बॉल के लिए शाहीन अफरीदी को टीम का कप्तान बनाया. लेकिन टीम को इसके बावजूद हार मिली. पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया ने 4-1 से हराया और न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम ने टी20 सीरीज गंवाई. फिर पीसीबी में बड़ा बदलाव हुआ और मोहसिन नकवी को नया चेयरमैन बनाया गया. नकवी ने 3 महीने के भीतर ही शाहीन और मसूद को कप्तानी से हटा बाबर आजम को टीम का फिर से कप्तान बना दिया. नकवी के ऐसा करते ही मोहम्मद हफीज ने टीम की पोल खोलनी शुरू कर दी और फिर पीसीबी विवादों में आ गई.
गलती से नहीं ली सीख
पाकिस्तान टीम लगातार हार रही है और अपनी गलती से नहीं सीख रही है. टीम का टॉप ऑर्डर फेल हो रहा है. पीसीबी ने एक समय रिजवान और बाबर के बदले सैम अयूब, आजम खान और मोहम्मद हारिस के साथ एक्सपेरिमेंट किया. लेकिन ये फेल हो गया. ऐसे में एक बार फिर बाबर पर सबकुछ आ गया. बाबर लगातार फेल हो रहे हैं लेकिन कोई सवाल उठाने वाला नहीं है.
सर्जरी की जरूरत
टी20 वर्ल्ड कप में हार के बाद पीसीबी का कहना है कि वो टीम के भीतर सर्जरी करेगी. खिलाड़ियों के कॉन्ट्रैक्ट लेगी. उनकी सैलरी काटेगी. लेकिन टीम के कई पूर्व क्रिकेटर्स का कहना है कि सेलेक्टर्स डोमेस्टिक की तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं. वहीं कुछ का ये भी कहना है कि पाकिस्तान टीम में ग्रुप्स बन चुके हैं. ऐसे में नकवी क्या करेंगे और फिर से पाकिस्तान की टीम बिना विवादों के कैसे खड़ी होगी. ये तो समय ही बताएगा. क्योंकि पाकिस्तान को अपनी टीम बनाने का एक साल का समय है. अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी होनी है और पाकिस्तान की टीम इसे जीत सबकुछ सही जगह पर लाना चाहेगी.
ये भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT