T20 World Cup 2024 : राहुल द्रविड़ ने न्यूयॉर्क में मिलने वाली सुविधाओं पर दागा सवाल, कहा पब्लिक पार्क में हमारी टीम...

T20 World Cup 2024 : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया न्यूयॉर्क में जमकर प्रैक्टिस कर रही है तो राहुल द्रविड़ ने उठाए बड़े सवाल.

Profile

Shubham Pandey

PUBLISHED:

भारत के अभ्यास सत्र के दौरान राहुल द्रविड़

भारत के अभ्यास सत्र के दौरान राहुल द्रविड़

Story Highlights:

T20 World Cup 2024 : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पांच जून को भारत से होगा मुकाबला

T20 World Cup 2024 : आयरलैंड के खिलाफ मैच से पहले राहुल द्रविड़ ने उठाए सवाल

T20 World Cup 2024 : वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया न्यूयॉर्क में जमकर प्रैक्टिस कर रही है. भारत को अपना पहला मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ पांच जून को खेलना है. इससे पहले टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने न्यूयॉर्क में मिलने वाली सुविधाओं पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया. क्योंकि न्यूयॉर्क के मैदान से करीब पांच मील दूर जाकर टीमों को पार्क में अभ्यास करना पड़ रहा है और द्रविड़ को ये बात कतई रास नहीं आई.

 

राहुल द्रविड़ ने क्या कहा ?

 

आयरलैंड के खिलाफ मैच से पहले राहुल द्रविड़ ने कहा,

 

जाहिर है कि आपके मन में वर्ल्ड कप को लेकर हमेशा बड़े मैदान और शानदार क्रिकेट स्टेडियम की इमेज मन में होती है. लेकिन आप जानते हैं कि हम इन दिनों एक पब्लिक पार्क में अभ्यास कर रहे हैं.

 

250 करोड़ की लागत से बना स्टेडियम 


मालूम हो कि आईसीसी ने न्यूयॉर्क में करीब 250 करोड़ की लागत से एक अस्थायी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण किया है. लेकिन खिलाड़ी, ब्रॉडकास्टिंग और मीडियाकर्मियों को यहां पर मिलने वाली सुविधाएं रास नहीं आ रही हैं.  


न्यूयॉर्क में ठंडा पड़ा माहौल

 

राहुल द्रविड़ ने न्यूयॉर्क में वर्ल्ड कप के दौरान ठंडे पड़े माहौल को लेकर कहा,

 

मानता हूं कि ये थोड़ा अलग है कि क्रिकेटर एक नए देश जा रहा है. जहां पर उस हिसाब से चहल-पहल नहीं है, जैसे बाकी देशों में होती है. क्योंकि क्रिकेट इस देश के प्रमुख खेलों में से एक नहीं है. इसलिए आपको यहां पर वैसी एनर्जी फील नहीं होगी. लेकिन मुझे उम्मीद है कि जब एक बार हमारे मैच शुरू होंगे तो भारतीय फैंस इससे जुड़ना शुरू हो जाएंगे. तब आपको उसी तरह का उत्साह देखने को मिल सकता है.

 

न्यूयॉर्क में तीन मैच खेलेगी टीम इंडिया 


टीम इंडिया की बात करें तो ग्रुप-ए में वह आयरलैंड के खिलाफ पांच जून को न्यूयॉर्क के नसाउ क्रिकेट स्टेडियम में पहला मैच खेलेगी. जबकि इसके बाद नौ जून को पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया इसी मैदान पर महामुकबला खेलेगी. अंत में अमेरिका के खिलाफ भी भारत को न्यूयॉर्क में ही 12 जून को तीसरा मैच खेलना है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

T20 World Cup 2024 : संजू सैमसन ने वर्ल्ड कप को लेकर तोड़ी चुप्पी, टीम इंडिया में चयन को याद करते हुए कहा - मेरे करियर में…

SA vs SL, T20 World Cup 2024: एनरिक नॉर्खिया के आगे वर्ल्‍ड चैंपियन श्रीलंका 77 रन पर ढेर, 6 विकेट से जीता साउथ अफ्रीका

रोहित-विराट के ओपनिंग करने पर राहुल द्रविड़ का बड़ा बयान, कहा- हम इसकी शिकायत…

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share