IND vs AFG : राहुल द्रविड़ ने अफगानिस्तान के इन 2 खिलाड़ियों पर दिया बड़ा बयान, कहा- उनका तोड़ ढूंढने के लिए...

T20 World Cup 2024, IND vs AFG : अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने उनके गेंदबाजों को लेकर दिया बेबाक बयान.

Profile

Shubham Pandey

PUBLISHED:

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया की प्रैक्टिस के दौरान राहुल द्रविड़

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया की प्रैक्टिस के दौरान राहुल द्रविड़

Story Highlights:

T20 World Cup 2024, IND vs AFG : भारत-अफगानिस्तान के बीच 20 जून को होगा मुकाबला

T20 World Cup 2024, IND vs AFG : राहुल द्रविड़ को इन दो अफगानी खिलाड़ियों के हुए कायल

IND vs AFG : रोहित शर्मा की कप्तानी और कोच राहुल द्रविड़ की निगरानी में टीम इंडिया अब जीत के क्रम को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में भी जारी रखने उतरेगी. भारत को सुपर-8 के पहले मैच में अफगानिस्तान से सामना करना है और 20 जून को ये मैच खेला जाएगा. जिससे पहले टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने अफगानिस्तान के दो धाकड़ खिलाड़ियों का नाम लिया और कहा कि उनको जवाब देने के लिए हमने भी तैयारी पूरी कर ली है.

 

राहुल द्रविड़ ने क्या कहा ?

 

अफगानिस्तान की टीम वैसे तो घातक स्पिनर के लिए जानी जाती है लेकिन अभी तक उनके लिए तेज गेंदबाज फजलहक़ फारूकी (ग्रुप स्टेज के 4 मैच, 12 विकेट) और नवीन उल हक़ (ग्रुप स्टेज के 4 मैच, 5 विकेट) ने गेंदबाजी में काफी कहर बरसाया. इन्हीं दोनों गेंदबाजों का नाम लेकर राहुल द्रविड़ ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा,

 

अफगानिस्तान के पास काफी शानदार गेंदबाजी अटैक है. फजलहक़ फारुकी और  नवीन उल हक़ जबरदस्त तरीके से गेंद को स्विंग करा रहे हैं. उनके स्पिनर्स भी कमाल कर रहे हैं. लेकिन हमारे पास उनकी गेंदबाजी को जवाब देने के लिए पर्याप्त तरीके से कौशल मौजूद है.

 

 

राहुल द्रविड़ ने आगे कहा,

 

बारबाडोस का इतिहास काफी शानदार है और यहां आने से काफी अच्छा लगता है. कुछ दिनों तक हमने बहुत बढ़िया अभ्यास किया और अब हम तैयार हैं। अफ़गानिस्तान के खिलाड़ी ख़तरनाक हैं। उनके बहुत से खिलाड़ी टी20 लीग्स में खेलते हैं और आईपीएल के प्रमुख खिलाड़ी भी हैं. इसलिए हम उनके सामने कोई भी अलग तरीके का रवैया नहीं अपनाएंगे.

 

 

जीत के क्रम को जारी रखने उतरेगी टीम इंडिया 


वहीं टीम इंडिया की बात करें तो ग्रूप स्टेज में भारत ने रोहित शर्मा की टीम इंडिया ने अमेरिका, पाकिस्तान और आयरलैंड को हार का स्वाद चखाया, जबकि कनाडा के खिलाफ मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था. इस तरह टीम इंडिया अपने विजयी अभियान को सुपर-8 में भी जारी रखना चाहेगी. जबकि अफगानिस्तान की टीम को आखिरी लीग स्टेज के मुकाबले में वेस्टइंडीज के सामने हार का सामना करना पड़ा था. जिससे राशिद खान की कप्तानी वाली अफगानी टीम भी भारत को हराकर उलटफेर के लिए पूरा दमखम लगा देगी. 

 

ये भी पढ़ें :- 

 

IND vs AFG : अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2024 का अपना पहला मैच खेलेगा ये धाकड़ खिलाड़ी! राहुल द्रविड़ ने कहा-उसे बाहर रखना मुश्किल फैसला था

IND W vs SA W : स्मृति मांधना ने 136 रन की पारी से रचा इतिहास, हरमनप्रीत कौर ने भी जड़ा सैकड़ा, महिला टीम इंडिया के लिए पहली बार हुआ ऐसा

IND vs AFG मुकाबले से पहले जसप्रीत बुमराह ने एक हाथ से लिया कैच, हार्दिक पंड्या भी रह गए दंग, VIDEO

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share