अफगानिस्तान टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 के मुकाबले में भारत से 47 रन से हार गया. पहले बैटिंग करते हुए भारत ने सूर्यकुमार यादव के अर्धशतक के दम पर आठ विकेट पर 181 रन का स्कोर बनाया. अफगान टीम इसके जवाब में 134 रन पर सिमट गई. इस तरह एक बार फिर से उसके हाथों से भारत को हराने का मौका निकल गया. इस नतीजे के बाद राशिद खान ने निराशा जताई. उन्होंने कहा कि पिच को देखते हुए उन्हें उम्मीद थी कि 170-180 का लक्ष्य हासिल हो जाएगा. लेकिन ऐसा हो नहीं सका.
ADVERTISEMENT
IND vs AFG T20 World Cup 2024 Scorecard
अफगानिस्तान ने लक्ष्य का पीछा बढ़िया तरीके से किया था और पहले ओवर में रहमानुल्लाह गुरबाज ने एक चौके और छक्के से 11 रन जुटा लिए थे. लेकिन जसप्रीत बुमराह के आक्रमण पर आने के बाद कहानी बदल गई. उन्होंने पहले गुरबाज को आउट किया. फिर हजरतुल्लाह जजाई को भी रवाना कर दिया. इसके बाद भारत ने अफगानिस्तान को कोई मौका नहीं दिया. अजमतुल्लाह ओमरजई 26 रन के साथ सर्वोच्च स्कोरर रहे. राशिद ने नतीजे के बाद कहा,
यह ऐसी पिच थी जहां हमने सोचा था कि हम 170-180 का लक्ष्य हासिल कर लेंगे. आपको वहां जाकर देखना था कि कैसे खेलना है. बड़ी टीमों के सामने हमें सोचते रहना होगा कि हम इस तरह के स्कोर चेज कर सकते हैं. अगर हमने सही तरह से एग्जीक्यूशन किया होता तो हम इस लक्ष्य को हासिल कर सकते थे.
राशिद ने तीन विकेट लेने पर क्या कहा
राशिद ने बॉलिंग में बढ़िया काम किया और तीन विकेट चटकाए. उन्होंने ऋषभ पंत, शिवम दुबे और विराट कोहली के विकेट लिए. इस मैच से पहले तक राशिद ने टी20 में भारत के खिलाफ कोई विकेट नहीं लिया था लेकिन वर्ल्ड कप जैसे इवेंट में उन्होंने दर्शाया कि क्यों वे वर्तमान समय के सबसे जबरदस्त स्पिनर्स में से हैं. उन्होंने बॉलिंग को लेकर कहा,
मेरी बॉलिंग सही हो रही है. शरीर अच्छा महसूस कर रहा है. आईपीएल में मैं थोड़ा संघर्ष कर रहा था. अब मैं सही जगह पर लगातार बॉलिंग कर रहा हूं. लेकिन सबसे ज्यादा महत्व रिजल्ट ही रखते हैं.
ये भी पढ़ें
IND vs AFG : 'मुझे फर्क नहीं पड़ता अगर...', जसप्रीत बुमराह की जगह सूर्यकुमार यादव ने प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड लेने के बाद क्यों कहा ऐसा ?
T20 World Cup के बाद भारत में डेरा डालेगी अफगानिस्तानी टीम, बांग्लादेश से ODI-T20I में करेगी दो-दो हाथ, देखिए पूरा शेड्यूल
ADVERTISEMENT