टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बल्लेबाजों को स्ट्रगल करना पड़ रहा है. अमेरिका की पिचों पर असमान उछाल और गेंदबाजों को मिल रही मदद ने बैटिंग मुश्किल कर दी थी. लेकिन ऐसे हालात में भी बल्लेबाजों ने इस टूर्नामेंट में छक्के जड़ने के मामले में रिकॉर्ड बना दिया है. टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लग चुके हैं. इस दौरान सबसे ज्यादा छक्के निकोलस पूरन ने लगाए हैं. वहीं भारतीय बल्लेबाज काफी नीचे नजर आ रहे हैं.
ADVERTISEMENT
सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इस टूर्नामेंट के एक एडिशन में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड बन गया है. पहले 46 मैचों में कुल मिलाकर 412 छक्के लग चुके हैं. वहीं इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप 2021 में सबसे ज्यादा 405 छक्के लगे थे. मौजूदा टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के निकोलस पूरन ने लगाए हैं. 6 पारी में उनके बल्ले से 17 छक्के आए हैं. 14 छक्के लगाने वाले आरोन जोन्स दूसरे और क्विंटन डी कॉक 12 छक्के जड़कर इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं. निकोलस पूरन अब एक एडिशन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में क्रिस गेल को पीछे छोड़ा हैं. गेल ने साल 2012 में 16 छक्के जड़े थे. भारतीय बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा 5 छक्के टीम इंडिया के सूर्यकुमार यादव ने लगाए हैं.
बता दें कि यह रिकॉर्ड वेस्ट इंडीज बनाम अमेरिका के मैच में टूटा. कुल मिलाकर इस मैच में 14 छक्के लगे. इनमें से तीन छक्के निकोलस पूरन ने मारे थे. मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए अमेरिका की टीम ने 128 रन बनाए. जवाब में कैरेबियाई बल्लेबाजों ने 130 रन बनाकर 9 विकेट से मैच को अपने नाम कर लिया. शाई होप ने 39 गेंद पर 8 छक्के और 4 चौकों के दम पर 82 रन बनाए. वहीं निकोलस पूरन के बल्ले से भी 12 गेंद पर 3 छक्के और एक चौके के दमपर 27 रन आए.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT