IND vs SA Final: फाइनल जीत कर क्विंटन डिकॉक के पास पहुंचे ऋषभ पंत, फिर जो किया उसने जीत लिया करोड़ों फैंस का दिल

IND vs SA Final: मैच के बाद दक्षिण अफ्रीका के खेमे में सभी गम में डूबे थे. उनकी ऐसी हालत देख कर भारतीय टीम के विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत हौलसा बढ़ाने पहुंचे. 

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

ऋषभ पंत वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ

ऋषभ पंत वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ

Story Highlights:

IND vs SA Final: ऋषभ पंत ने मैच के बाद जीता फैंस का जीत

IND vs SA Final: ऋषभ पंत ने बढ़ाया क्विंटन डीकॉक का हौसला

IND vs SA Final: टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रन से मात दी. इस जीत से साथ भारतीय टीम अब टी20 की चैंपियन बन गई है. इस फाइनल में भारतीय टीम के लिए पिछले 11 से चला आ रहा आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म हुआ. लेकिन एक ओर जहां टीम इंडिया के खिलाड़ियों का सपना पूरा हुआ तो वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों के लिए जीत का सपना टूट गया था. मैच के बाद दक्षिण अफ्रीका के खेमे में सभी गम में डूबे थे. ऐसी हालत देख कर भारतीय टीम के विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत उनका हौलसा बढ़ाने पहुंचे. पंत को इस तरह से अफ्रीकी खिलाड़ियों के साथ देख कर सबका दिल भर आया.

 

पंत ने जीता दिल

 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में हार के बाद साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी निराश थे. हार से निराश क्विंटन डीकॉक मैदान पर अपनी बेटी के साथ घास में बैठे थे. इसी बीच उनके पास भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत पहुंचे. उन्होंने क्विंटन डिकॉक को गले से लगाया और हार के गम के बीच सांत्वना दी. ऋषभ पंत का यह अंदाज क्रिकेट फैंस को काफी पसंद आया. साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में तो पंत बल्ले से कमाल नहीं दिखा सके. लेकिन मैच के बाद उन्होंने फैंस का दिल जीत लिया. यह वर्ल्ड कप पंत के लिए बल्ले के साथ मिलाजुला रहा. 8 मैचों में उन्होंने 171 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 19 चौके और 6 छक्के आए. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 42 रन की मैच विनिंग पारी खेली थी. 

 

 

बता दें कि फाइनल मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए थे. रनचेज में अफ्रीकी टीम 20 ओवर में 8 विकेट खो कर 169 रन ही बना सकी. क्विटंन डिकॉक ने इस दौरान 31 गेंदों पर 39 रन बनाए थे. अर्शदीप सिंह ने उनका विकेट हासिल किया था. एक वक्त पर ऐसा लग रहा था कि साउथ अफ्रीका आसानी से इस मैच को जीत जाएगी. लेकिन हार्दिक पंड्या की शानदार गेंदबाजी और सूर्यकुमार यादव के कैच ने भारतीय टीम को मैच में वापसी कराकर चैंपियन बनाया. 

 

ये भी पढ़ें-

विराट कोहली-रिंकू सिंह का 'तुनक-तुनक' गाने पर भांगड़ा, वर्ल्‍ड कप जीतने के बाद बीच मैदान जमकर नाचे खिलाड़ी, Video

Exclusive: सूर्यकुमार यादव पत्नी को गले लगाकर जोर से रोए, 2023 का दर्द बताते हुए बोले- हम बस में...

IND vs SA Final : हार्दिक पंड्या ने हजारों लोगों के सामने रोहित शर्मा को किया इशारा- मुंह बंद करो और ट्रॉफी उठाओ

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share