IND vs AFG : भारत-अफगानिस्तान मैच में ऋषभ पंत के खेलने पर क्यों उठ रहे सवाल? जानिए बारबडोस के मैदान में ऐसा क्या हुआ

IND vs AFG, Rishabh Pant : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया का सामना सुपर-आठ स्टेज में अफगानिस्तान से होगा और ऋषभ पंत को लेकर संकट आन पड़ा.

Profile

Shubham Pandey

PUBLISHED:

टी20 वर्ल्ड कप के दौरान एक मैच में कैच लेने का प्रयास करते ऋषभ पंत

टी20 वर्ल्ड कप के दौरान एक मैच में कैच लेने का प्रयास करते ऋषभ पंत

Story Highlights:

IND vs AFG, Rishabh Pant : भारत और अफगानिस्तान के बीच 20 जून को होगा मैचIND vs AFG, Rishabh Pant : ऋषभ पंत के खेलने पर मंडराए संकट के बादल

IND vs AFG, Rishabh Pant : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया इन दिनों बारबाडोस के मैदान में जमकर पसीना बहा रही है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया का पहले मैच में 20 जून को अफगानिस्तान से सामना होगा. ऐसे में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया के जब सभी खिलाड़ी प्रैक्टिस करने मैदान में आए तो ऋषभ पंत के नहीं आने से बड़ा सवाल खड़ा हो गया. इसके बाद माना जा रहा है कि क्या संजू सैमसन की टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है.


प्रैक्टिस में नजर नहीं आए ऋषभ पंत

 

दरअसल, टीम इंडिया जब 18 जून को ऑप्शनल प्रैक्टिस के दौरान मैदान में आई तो कई खिलाड़ियों ने जमकर अभ्यास किया. लेकिन ग्रुप स्टेज में टीम इंडिया के लिए तीनों मैच खेलने वाले ऋषभ पंत कहीं भी नजर नहीं आए. पंत हालांकि प्रैक्टिस करने क्यों नहीं आए. इसकी वजह सामने नहीं आ सकी है. ऐसे में अगर कुछ होता है तो पंत की जगह संजू सैमसन को मौका दिया जा सकता है.

 


ऋषभ पंत ने नंबर तीन पर किया कमाल 


ऋषभ पंत की बात करें तो आईपीएल 2024 सीजन से वापसी करने के बाद उन्होंने बेहतरीन खेल दिखाया. जिसके चलते उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024  वाली टीम इंडिया में चुना गया. पंत ने ग्रुप स्टेज में आयरलैंड के सामने 36 रनों की नाबाद पारी जबकि पाकिस्तान के सामने 42 रनों की पारी खेली थी. जिससे टीम इंडिया ने दोनों मैचों में जीत दर्ज की. इस लिहाज से ऋषभ पंत का सुपर-आठ में खेलने टीम इंडिया के लिए काफी मायने रखता है. पंत का इस्तेमाल रोहित शर्मा नंबर-तीन पर एक लेफ्ट हैंड बल्लेबाज के रूप में कर रहे हैं.


भारत को सेमीफाइनल के लिए चाहिए दो जीत 


वहीं टीम इंडिया की बात करें तो सुपर आठ स्टेज में उसका सामना बारबडोस के मैदान में 20 जून को अफगानिस्तान से है. जबकि इसके बाद  भारत का सामना 22 जून को बांग्लादेश से और फिर 24 जून को भारत का सामना सुपर-8 स्टेज में ऑस्ट्रेलिया से होना है. भारत अगर सुपर-8 स्टेज में तीन में से दो मैच जीत लेता है तो उसे सेमीफाइनल का टिकट मिल सकता है.

 

भारत बनाम अफगानिस्तान 20 जून, बारबाडोस
भारत बनाम बांग्लादेश  22 जून, एंटीगा
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 24 जून, सेंट लूसिया

 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND W vs SA W : स्मृति मांधना ने 136 रन की पारी से रचा इतिहास, हरमनप्रीत कौर ने भी जड़ा सैकड़ा, महिला टीम इंडिया के लिए पहली बार हुआ ऐसा

IND vs AFG मुकाबले से पहले जसप्रीत बुमराह ने एक हाथ से लिया कैच, हार्दिक पंड्या भी रह गए दंग, VIDEO

बड़ी खबर: शुभमन गिल की हो सकती है सर्जरी, NCA की मेडिकल टीम लेगी फैसला, चोट के बावजूद चुने गए थे T20 World Cup के लिए रिजर्व खिलाड़ी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share