T20 World Cup, Rohit Sharma : आईपीएल 2024 सीजन में जहां सभी खिलाड़ी अपने गेंद और बल्ले से धमाका करके टी20 वर्ल्ड कप वाली टीम इंडिया में जगह बनाना चाहते हैं. इसी बीच मुंबई इंडियंस से खेने वाले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप के बारे में भी सोच रहे होंगे. रोहित और अजीत अगरकर वाली चयनसमिति को मिलकर इस माह के अंत तक जून माह में होने वाले 2024 टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान करना है. लेकिन इससे पहले रोहित शर्मा के सामने चार बड़ी मुसीबतें आन पड़ी है. जिससे वह पार पाना चाहेंगे.
ADVERTISEMENT
हार्दिक का गेंद और बल्ले से फ्लॉप प्रदर्शन
मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2024 सीजन में हार्दिक पंड्या जहां कप्तानी में कुछ ख़ास नहीं कर सके हैं. वहीं गेंद और बल्ले से भी उनका फ्लॉप प्रदर्शन जारी है. हार्दिक पंड्या अभी तक मुंबई के लिए आठ मैचों में बल्ले से 21.57 की औसत से सिर्फ 151 रन ही बना सके हैं और सिर्फ सात छक्के ही लगा पाए हैं. जबकि गेंदबाजी में बात करें तो आठ मैचों में 102 गेंद फेंककर 186 रन लुटाए जबकि सिर्फ चार सफलता ही उनके हाथ लगी है. इस तरह हार्दिक पंड्या का फॉर्म में न होना भी रोहित शर्मा के लिए एक बड़ी मुसीबत है.
सूर्यकुमार यादव में निरंतरता की कमी
सूर्यकुमार यादव की बात करें तो दिसंबर 2023 में चोटिल होने के बाद उन्होंने सीधे आईपीएल 2024 सीजन में वापसी की तो सात अप्रैल को दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में वह शून्य पर चलते बने. इसके बाद सूर्यकुमार ने आरसीबी के सामने 52 रन बनाए, जबकि फिर से सीएसके के सामने शून्य पर चलते बने. अपने चौथे मैच में पंजाब के सामने 78 रन तो राजस्थान के सामने 10 रन ही बना सके. इस तरह सुर्युमार यादव भी कंसिस्टेंसी के साथ रन नहीं बना पा रहे हैं और उनकी फॉर्म भी रोहित के लिए एक समस्या बनी हुई है.
जसप्रीत बुमराह का कौन होगा जोड़ीदार ?
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में जसप्रीत बुमराह के कंधे से काफी अधिक भार मोहम्मद शमी ने कम कर रखा था. लेकिन टी20 वर्ल्ड कप में जसप्रीत बुमराह का जोड़ीदार कौन होगा. इससे भी रोहित शर्म का सिरदर्द हो रहा होगा. क्योंकि अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर जैसे तेज गेंदबाज अभी तक कुछ कमाल का प्रदर्शन नहीं कर सके हैं. हालांकि राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल 2024 सीजन में डेथ ओवर्स में आवेश खान ने जरूर ठीक-ठीक प्रदर्शन किया है. आवेश खान ने अभी तक आठ मैचों में आठ विकेट चटकाए हैं और वह बुमराह के साथ डेथ ओवर्स में गेंदबाजी करते नजर आ सकते हैं. लेकिन इसके अलावा भी रोहित और अजीत अगरकर को मिलकर एक सॉलिड तेज गेंदबाज टीम में लाना होगा.
रोहित का ओपनिंग में कौन देगा साथ?
आईपीएल 2024 सीजन में विराट कोहली, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ये तीनों खिलाड़ी अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी के लिए ओपनिंग करते आ रहे हैं. ऐसे में कई दिग्गजों का मानना है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली को ओपनिंग में आना चाहिए. जबकि कुछ का कहना है कि कोहली नंबर तीन पर ही खेले. हालांकि कोहली ने आरसीबी के लिए ओपनिंग में आकर दबदबा बनाए रखा है और वह 8 मैचों में एक शतक सहित 379 रन बनाकर सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हुए हैं. कोहली के बाद यशस्वी ने भी रोहित की ही मुंबई के खिलाफ शतक जमाकर ओपनिंग में अपनी दावेदारी ठोक दी है. जबकि शुभमन गिल भी गुजरात के लिए ओपनिंग करते हुए 8 मैचों में 298 रन बना चुके हैं. इस तरह तीनो खिलाड़ियों के धमाकेदार प्रदर्शन को देखते हुए रोहित के लिए ये फैसला चुनौती भरा होने वाला है कि उनके साथ कौन ओपनिंग करेगा.
ये भी पढ़ें :-
RR vs MI : मुंबई इंडियंस की हार के बाद नेहाल वढेरा ने खुद को कोसा, कहा - अगर मैंने वो कैच टपकाया…