Rohit Sharma Kisses Hardik Pandya : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जैसे ही रोहित शर्मा ने अपने नाम किया. इसके बाद उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा भी कह दिया. लेकिन टीम इंडिया के चैंपियन बनते ही मैदान में रोहित शर्मा ने जहां जमकर जश्न मनाया. वहीं रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या को गले लगाकर किस भी कर लिया. रोहित और हार्दिक के दोस्ताने का यही वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT
हार्दिक ने आखिरी ओवर में किया धमाल
साउथ अफ्रीका को अंतिम ओवर में 16 रन की दरकार थी. लेकिन हार्दिक पंड्या ने आखिरी ओवर में जहां दो विकेट झटके. वहीं आठ रन देकर हार्दिक ने सात रन से भारत को चैंपियन बना दिया. भारत के चैंपियन बनने के बाद हार्दिक पंड्या हाथ में तिरंगा लेकर लहरा रहे थे. तभी रोहित शर्मा उनके पास आए और गले लगाकर उन्हें किस भी किया. हार्दिक और रोहित का यही वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
हार्दिक पंड्या को मिलेगी टीम इंडिया की कमान
हार्दिक पंड्या की बात करें तो आईपीएल 2024 सीजन में बतौर कप्तान वह बुरी तरह से फ्लॉप रहे. हार्दिक की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम 14 में से सिर्फ चार मैच ही जीत सकी थी. जबकि इस दौरान हार्दिक पंड्या को भारतीय फैंस ने काफी बूइंग भी किया था. लेकिन हार्दिक पंड्या ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी से धमाल मचाकर एक बार फिर से भारतीय फैंस के दिलों में जगह बना ली है. हार्दिक ने फाइनल मैच में सबसे अधिक तीन विकेट झटके. भारत के लिए फाइनल में विराट कोहली ने 76 रन बनाए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. अब रोहित के टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास लेने के बाद टी20 टीम इंडिया के अगले कप्तान हार्दिक पंड्या हो होंगे क्योंकि वह इस टूर्नामेंट में उपकप्तानी का जिम्मा निभा रहे हैं.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT