रोहित शर्मा को बचपन के दोस्तों से मिला 'स्पेशल सैल्यूट', खास टी-शर्ट, स्लो मोशन वाली चाल और कंधे पर उठाकर दिया ग्रैंड वेलकम

Rohit Sharma received grand Welcome: विक्ट्री परेड और सम्मान समारोह को खत्म कर जब रोहित शर्मा अपने घर पहुंचे तो उन्हें तिलक वर्मा समेत उनके बचपन के दोस्त ने ग्रैंड वेलकम दिया. 

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

रोहित शर्मा का खास वेलकम

रोहित शर्मा का खास वेलकम

Story Highlights:

Rohit Sharma: टीम इंडिया ने मुंबई में निकाली विक्ट्री परेड

Rohit Sharma: विक्ट्री परेड के बाद घर पर रोहित शर्मा को मिला ग्रैंड वेलकम

Rohit Sharma received grand welcome: टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद अपने देश वापस लौट आई है. 4 जुलाई की सुबह भारतीय टीम की चार्टर्ड फ्लाइट ने दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड किया. इसके बाद खिलाड़ी पहले प्राधानमंत्री आवास पहुंचे और फिर खास समारोह के लिए मुंबई. विक्ट्री परेड और सम्मान समारोह को खत्म कर जब रोहित शर्मा अपने घर पहुंचे तो उन्हें तिलक वर्मा समेत उनके बचपन के दोस्तों ने ग्रैंड वेलकम दिया. इस खास वेलकम का वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है.

 

रोहित का ग्रैंड वेलकम

 

भारत वापस आने के बाद टीम इंडिया ने सबसे पहले पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की, इसके बाद वह वर्ल्ड कप जीत का जश्न मनाने के लिए मुंबई रवाना हो गए. आगाज मरीन ड्राइव पर विक्ट्री परेड के साथ हुआ फिर वानखेड़े स्टेडियम में खिलाड़ियों को 125 करोड़ रुपए का चेक दिया गया. लेकिन इस जश्न का सिलसिला यहीं खत्म नहीं हुआ था. जब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपने घर पहुंचे तो वहां तिलक वर्मा समेत बचपन दोस्तों ने स्पेशल सैल्यूट, उनकी खास स्लो मोशन वाली चाल और एक कस्टमाइज़ टी-शर्ट में उनका स्वागत किया. इस दौरान वह रोहित को कंधे पर उठाकर नाचने भी लगे. आप भी देखें यह वायरल वीडियो,

 

 

बता दें कि रोहित के दोस्तों ने उनके फोटो वाली खास कस्टमाइज़ टी-शर्ट पहनी थी. इससे पहले 29 जून को टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में 7 रनों से बाजी मारी थी. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने 11 साल से चले आ रहे आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म किया था. साथ ही 2007 के बाद दूसरी बार इस टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को अपने नाम किया था. 
 

ये भी पढ़ें

हार्दिक पंड्या के साथ जश्‍न के दौरान शर्मनाक हरकत, वानखेड़े स्‍टेडियम में वंदे मातरम गाते वर्ल्‍ड चैंपियन के साथ क्‍या हुआ? Video

'मां तुझे सलाम...', विराट कोहली-हार्दिक पंड्या को देख पूरे देश के खड़े हो गए रौंगटे, वानखेड़े स्‍टेडियम में गूंजा वंदे मातरम, Video
Video: टीम इंडिया वानखेडे स्टेडियम में पहुंचते ही डांस में डूबी, क्या रोहित शर्मा, क्या विराट कोहली, क्या सूर्या, सब झूम उठे

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share