भारतीय क्रिकेट टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 के अपने दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश का सामना करना है. यह मुकाबला एंटीगा में खेला जाएगा. इससे पहले रोहित शर्मा, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा जैसे सितारे प्रैक्टिस के लिए पहुंचे. 21 जून का दिन ऑप्शनल ट्रेनिंग के लिए था. इसमें केवल वे ही सितारे अभ्यास के लिए स्टेडियम पहुंचे जो रनों की कमी से जूझ रहे हैं या फिर रिजर्व का हिस्सा हैं. प्रैक्टिस के दौरान रोहित, कोहली और जडेजा के अलावा मुख्य टीम के खिलाड़ियों में संजू सैमसन शामिल रहे. इस विकेटकीपर बल्लेबाज को अभी तक खेलने का मौका नहीं मिला है. ऐसे में संकेत मिलते हैं कि उन्हें शिवम दुबे की जगह खेलने का मौका दिया जा सकता है.
ADVERTISEMENT
कोहली और रोहित इस टी20 वर्ल्ड कप में ओपनर के रूप में खेल रहे हैं लेकिन दोनों ही रनों की कमी से जूझ रहे हैं. कोहली चार मैचों में 29 रन बना सके हैं तो कप्तान के नाम इतने ही मैचों में 76 रन हैं. उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले में नाबाद अर्धशतक लगाया था लेकिन इसके बाद के तीन मैचों में केवल 24 रन बना सके हैं. अभी तक रोहित-कोहली की जोड़ी भारत को मजबूत शुरुआत देने में नाकाम रही है. ऐसे में भारत के मिडिल ऑर्डर पर बोझ पड़ा है और अभी तक उसने इस दबाव को झेला है.
रोहित-कोहली ने बाएं हाथ के बॉलर्स का किया सामना
भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के ठीक बाद एंटीगा के लिए रवाना हो गई थी. इसके बाद आराम करने के बाद रोहित-कोहली बाकी साथियों के साथ प्रैक्टिस के लिए पहुंचे. दोनों ने खलील अहमद की बॉलिंग के साथ ही थ्रोडाउन का भी सामना किया. दोनों ने खेल में हो रही खामियों पर काम किया. रोहित अभी तक टूर्नामेंट में बाएं हाथ हाथ के गेंदबाजों के सामने परेशान हुए हैं. इसी को देखते हुए उन्होंने खलील का सामना किया. इस दौरान मुख्य कोच राहुल द्रविड़ भी मौजूद थे. जडेजा ने भी प्रैक्टिस के दौरान बैटिंग पर मेहनत की. सैमसन ने भी अभ्यास किया और अपनी तैयारियों को मांजा. रिंकू सिंह ने भी प्रैक्टिस की. हालांकि वे रिजर्व का हिस्सा हैं तो वे केवल खुद को जोड़े रखने के मकसद से प्रैक्टिस कर रहे हैं.
क्या शिवम दुबे बाहर जाएंगे?
शिवम दुबे ने अभी तक खेले चार मैचों में से केवल एक में ही अच्छी पारी खेली है. अमेरिका के खिलाफ उन्होंने नाबाद 31 रन बनाए थे. लेकिन बाकी मैचों में उनके रन नहीं आए और वे एक बार दहाई का आंकड़ा पार कर सके हैं. इससे उनके खेलने पर संकट है. अगर बैटिंग में भारत बदलाव करता है तो सैमसन उनकी जगह ले सकते हैं. उन्होंने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की ओर से अच्छी बैटिंग की थी.
ये भी पढे़ं
टीम इंडिया का हेड कोच बनने से पहले गौतम गंभीर को बड़ा मलाल, धोनी को लेकर कहा - मैं फिनिश करना चाहता था और किसी को...
बड़ी खबर: गौतम गंभीर क्या टीम इंडिया के मुख्य कोच नहीं बनेंगे? बोले- अभी जवाब दे पाना...
SA vs ENG: इंग्लिश खिलाड़ी ने लाइव मैच में की चीटिंग, अंपायर ने नॉट आउट कहा तो भिड़ गए कप्तान, देखिए Video