रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास पर वीरेन्द्र सहवाग का विस्फोटक अंदाज, कहा - 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ...

Rohit-Virat Retirement : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतकर रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास लेने पर वीरेन्द्र सहवाग ने लिखा शानदार बधाई पत्र.

Profile

Shubham Pandey

PUBLISHED:

टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी के साथ रोहित शर्मा और विराट कोहली

टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी के साथ रोहित शर्मा और विराट कोहली

Highlights:

Rohit-Virat Retirement : रोहित शर्मा और कोहली ने टी20 से लिया संन्यास

Rohit-Virat Retirement : रोहित-कोहली के संन्यास पर सहवाग ने लिखा विस्फोटक पत्र

Rohit-Virat Retirement : रोहित शर्मा की कप्तानी में आखिरकार टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप जीतकर ही दम लिया. पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में मिली हार के दर्द को टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतकर भुला दिया. लेकिन इस जीत के साथ ही भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टी20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान भी कर दिया. जिसके बाद से इन दोनों खिलाड़ियों को लेकर चारों तरफ से बधाई संदेश मिल रहे हैं. जिसमें भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने दोनों खिलाड़ियों के लिए लंबा चौड़ा पपोस्ट कर दिया.


वीरेन्द्र सहवाग ने क्या कहा ?

 

भारत के लिए साल 2011 वनडे वर्ल्ड कप और साल 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाले विराट कोहली को लेकर वीरेन्द्र सहवाग ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा,

 


विराट कोहली के बारे में क्या ही बात कहूं वह टी20 क्रिकेट के बेस्ट बल्लेबाज हैं. उन्होंने साल 2014 और साल 2016 में टीम का भार संभाला और अकेले दमपर टीम को जीत दिलाई. साल 2022 में मेलबर्न में (पाकिस्तान के सामने) टी20 वर्ल्ड कप के दौरान खेली गई पारी लोककथाओं में शामिल हो गई है. फाइनल में उन्होंने साउथ अफ्रीका के सामने फिर से क्लास दिखाई. रनों से ज्यादा उनकी अप्रोच दर्शाती है कि वह किस तरह के खिलाड़ी हैं. वह हमेशा अपने से अधिक किसी चीज को वरीयता देते हैं. मुझे लगता है कि उन पर गुरु की कृपा है. उनका टी20 करियर शानदार तरीके से समाप्त हुआ और मैं प्रार्थना करता हूं कि उन पर गुरु की कृपा बनी रहे, वह अन्य फॉर्मेट में भी उच्च मानक स्थापित कर रहे हैं.

 

 

वहीं सहवाग ने आगे रोहित शर्मा को लेकर लिखा,

 


रोहित इकलौता ऐसा खिलाड़ी है, जिसने सभी नौ टी20 वर्ल्ड कप खेले और उसने जिस तरह से अपने गेम में बदलाव किया. उसने सभी को प्रभावित किया है. उसने पिछले साल से काफी अधिक अटैकिंग क्रिकेट खेला और टीम के माहौल को बनाए रखा. जिससे इस तरह के नतीजे की बहुत अधिक जरूरत थी. मुझे बहुत गर्व है, जिस तरह से उन्होंने खुद को संभाला और आने वाले समय के लिए उनको ढेर सारी शुभकामनाएं! 

 

ये भी पढ़ें :- 

T20 WC : वसीम अकरम नहीं जसप्रीत बुमराह को दुनिया का बेस्ट गेंदबाज मानते हैं इंग्लैंड के माइकल वॉन, कहा - उसके जैसा जीनियस...

T20 WC 2024 : गौतम गंभीर से पहले इस भारतीय दिग्गज को मिली टीम इंडिया के हेड कोच की जिम्मेदारी, जानें कबसे संभालेगा कमान

Rohit- Virat: टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हो चुके थे रोहित शर्मा और विराट कोहली, सेलेक्टर्स के सामने हिटमैन की हामी ने पलटा खेल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share