Shivam Dube : बेटे के लिए पिता ने बेचा कारोबार, 100 किलो वजन से 4 साल तक नहीं उठाया बल्ला, जानिए कैसे शिवम दुबे ने टी20 वर्ल्ड कप में बनाई जगह?

Shivam Dube : मुंबई से आने वाले तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर शिवम दुबे ने आईपीएल 2024 सीजन में सीएसके के लिए धमाल मचाकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 वाली टीम इंडिया में बनाई जगह.

Profile

Shubham Pandey

आयरलैंड के खिलाफ टी20 मैच में शॉट खेलते शिवम दुबे

आयरलैंड के खिलाफ टी20 मैच में शॉट खेलते शिवम दुबे

Highlights:

Shivam Dube : टी20 वर्ल्ड कप 2024 वाली टीम इंडिया में शामिल शिवम दुबे

Shivam Dube : शिवम दुबेको क्रिकेटर बनाने के लिए उनके पिता ने बेच दिया था बिजनेस

Shivam Dube : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 वाली टीम इंडिया का जब बीसीसीआई ने ऐलान किया तो उसमें सबसे बड़ा चौकाने वाला फैसला मध्यक्रम के बायें हाथ के धाकड़ बल्लेबाज और दाएं हाथ के मध्यम गति के गेंदबाज शिवम दुबे को शामिल करना रहा. जबकि उनकी वजह से रिंकू सिंह को बाहर करके ट्रैवलिंग रिजर्व में रखा गया. इस तरह शिवम दुबे को शामिल करने और रिंकू सिंह को बाहर करने से तमाम दिग्गजों ने अपनी नाराजगी जाहिर की. लेकिन दुबे को शामिल करने के पीछे कारण सामने आया कि भारत को टी20 में मध्यक्रम में बीच के ओवरों में तेज खेलने वाला बल्लेबाज चाहिए था. जिसमें शिवम दुबे ने बाकियों को पछाड़कर जगह बनाई. अब दुबे टी20 वर्ल्ड कप में डेब्यू करने को बेताब हैं तो चलिए जानते हैं कि कैसे उनके घर के नौकर ने शिवम के अंदर क्रिकेट की क्षमता को पहचाना और उनके पिता ने अपना पूरा कारोबार चौपट करके बेटे के सपने को साकार करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा डाला.

 

नौकर ने तलाशी शिवम की प्रतिभा 


शिवम दुबे की बात करें तो उनका जन्म 26 जून 1993 को मुंबई में हुआ था. शिवम के पिता राजेश दुबे का जींस का कारोबार था. जबकि माता माधुरी दुबे घर संभालती हैं. शिवम ने अपनी शिक्षा हंसराज मोरारजी पब्लिक स्कूल से की, जबकि रिजवी कॉलेज से स्नातक किया. शिवम को बचपन से ही क्रिकेट खेलना काफी पसंद था और महज चार साल की उम्र में ही उनके घर के नौकर ने शिवम की क्रिकेट स्किल्स को भांप लिया था. इसके बाद शिवम के पिता ने जब बेटे की क्रिकेट के प्रति लगन देखी तो अपना सब कुछ उसके लिए झोंक दिया.

 

100 किलो हुआ वजन और पिता का कारोबार हुआ चौपट 


शिवम के लिए उनके पिता ने घर पर एक पिच भी तैयार की और उन्हें प्रति दिन 500 गेंद नेट्स में खिलाते थे. जबकि दौड़ लगवाते थे और उनकी डाइट का भी ख़ास ख्याल रखते थे. करीब 10 साल तक शिवम के पिता ने उनके साथ काम किया. इसके बाद 14 साल की उम्र में वह शिवम को प्रोफेशनल लेवल पर क्रिकेट सिखाने के लिए चंद्रकांत पंडित की क्रिकेट अकादमी में लेकर गए. लेकिन साल 2008 में शिवम का बुरा दौर आया और वह उनके पिता का जींस का कारोबार बिक गया और घर में आर्थिक संकट आ गया. इसके चलते चार साल तक शिवम क्रिकेट से दूर रहे और उनका वजन करीब 100 किलो हो गया था.

 

17 साल की उम्र में की वापसी 


शिवम ने चार साल तक क्रिकेट से दूर रहने के बाद हालांकि हार नहीं मानी और 17 साल की उम्र में फिर से वापसी की. इस बार शिवम ने सबसे अधिक फिटनेस पर काम किया और अपना वजन घटाया. शुरुआत दिनों में कई टूर्नामेंट में असफल रहने के बाद शिवम ने मित्सुई टी20 लीग, एमपीएल कर्नाटक टी20 लीग, घाटकोपर जेट्स और ठाणे में मराठा क्लब के लिए शानदार प्रदर्शन किया. जिससे मुंबई के चयनकर्ताओं की नजर इस खिलाड़ी पर पड़ी और 19 साल की उम्र में शिवम को मुंबई की अंडर-23 टीम में चुना गया.  


2015-16 में घरेलू क्रिकेट में किया आगाज 


शिवम ने साल 2015-16 सैय्यद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट में आगाज किया और इसके बाद फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. सैय्यद मुश्ताक अली टी20 के बाद साल 2016-17 में विजय हजारे और फिर साल 2017-18 में मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी डेब्यू किया. घरेलू क्रिकेट में शिवम के नाम 21 फर्स्ट क्लास मैचों में 1419 रन, 54 लिस्ट-ए मैचों में उनके नाम 975 रन दर्ज हैं. जबकि 52 विकेट फर्स्ट क्लास मैचों में तो 40 विकेट लिस्ट ए क्रिकेट में चटका चुके हैं.

 


2019 में मिली टीम इंडिया की जर्सी 


घरेलू क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद अपना पहला टी-20 वर्ल्ड कप खेलने जा रहे शिवम दुबे भारतीय जर्सी में पहली बार 2019 में दिखे थे, जब बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज में उन्हें मौका दिया गया था. अपनी पहली टी-20 इंटरनेशनल पारी में महज एक रन बनाने वाले दुबे ने अबतक 21 मैच खेले हैं और 145.26 की स्ट्राइक रेट से 276 रन बनाए हैं. इस दौरान दुबे ने 3 बार अर्धशतक भी जड़ा है और उनका सर्वाधिक स्कोर भी नाबाद 63 रनों का रहा है. गेंदबाजी में भी दुबे ने इन 21 मैचों में 9.86 की इकॉनमी से 8 विकेट लिए हैं.

 

आईपीएल में चमका दुबे का बल्ला


शिवम दुबे के आईपीएल करियर की बात करें तो 2019 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 5 करोड़ रुपयों में अपने साथ जोड़ा. पहले दो सीजन में खास प्रदर्शन नहीं कर पाने वाले दुबे ने आईपीएल में अबतक खेली 61 पारियों में 146.68 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट के साथ 1502 रन बनाए हैं. इसमें नौ बार दुबे ने एक पारी में 50 का आंकड़ा पार किया है. दुबे ने अपने आईपीएल करियर में 101 छक्के भी जड़े हैं. ओवरऑल, टी20 क्रिकेट में दुबे ने 136 मैच खेले हैं और 2670 रन बनाए हैं. टी-20 क्रिकेट में दुबे का स्ट्राइक रेट 142.7 का रहा है. दुबे ने इन मैचों में 163 छक्के और 164 चौके जड़े हैं. अब दुबे भारत को टी20 वर्ल्ड कप जिताने के लिए गेंद और बल्ले दोनों से अपना सब कुछ झोंक देंगे. 

 

ये भी पढ़ें :- 

RCB vs RR : दो विवाद और दो कैच... एलिमिनेटर की इन इन कड़वी यादों से हुई आरसीबी की टूर्नामेंट से विदाई

RCB Dressing Room Video : टूटे दिल, झुके चेहरे और नाम आखों के साथ आरसीबी के ड्रेसिंग रूम में पसरा सन्नाटा, विराट कोहली ने दर्द भरी स्पीच में कही दिल की बात

बड़ी खबर : टीम इंडिया का हेड कोच बनने को लेकर रिकी पोंटिंग ने दी अपडेट, कहा - मुझे ऑफर मिला और मेटे बेटे ने…

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share