T20 वर्ल्ड कप से पहले श्रीलंका को झटका, नीदरलैंड्स ने वॉर्म अप मुकाबले में 20 रन से दी मात, लेविट- आर्यन ने पलटा खेल

T20 WC Warmup: नीदरलैंड्स की टीम वॉर्म अप मुकाबले में श्रीलंका पर भारी पड़ी. टीम ने 20 रन से हरा दिया. दोनों टीमों के बीच 16 जून को ग्रुप स्टेज में भी टक्कर होगी.

Profile

Neeraj Singh

PUBLISHED:

श्रीलंकाई बल्लेबाज को आउट करने के बाद जश्न मनाती नीदरलैंड्स की टीम

श्रीलंकाई बल्लेबाज को आउट करने के बाद जश्न मनाती नीदरलैंड्स की टीम

Story Highlights:

T20 WC Warmup: नीदरलैंड्स की टीम ने श्रीलंका को वॉर्म अप मुकाबले में हरा दिया

T20 WC Warmup: टीम अब तक श्रीलंका को टी20 इंटरनेशनल में नहीं हरा पाई है

टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले सभी टीमें वॉर्म अप मुकाबला खेल रही हैं. ऐसे में नीदरलैंड्स और श्रीलंका के बीच भी मैच खेला गया. श्रीलंकाई फैंस और खिलाड़ियों को यकीन था कि वो नीदरलैंड्स की टीम को आसानी से हरा देंगे. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और नीदरलैंड्स की टीम ने पासा पलटते हुए श्रीलंका को अंत में 20 रन से हरा दिया. नीदरलैंड्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 5 विकेट गंवा 181 रन ठोके.

 

हसरंगा की पारी पर फिरा पानी


नीदरलैंड्स की पारी की बात करें तो टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 55 रन माइकल लेविट ने बनाए. इस बल्लेबाज ने 28 गेंद पर ये कमाल किया. वहीं स्कॉट एडवर्ड्स ने 12 गेंद पर 27 रन ठोके. इसके अलावा श्रीलंका की तरफ से गेंदबाजी में दिलशान मधुशंका ने 39 रन देकर 2 विकेट लिए. वहीं ऐंजेलो मैथ्यूज को 1 विकेट मिला. हसरंगा ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. रन चेज के दौरान श्रीलंकाई टीम लगातार विकेट गंवाती गई. काइल क्लेन ने 2 विकेट लिए. वहीं लोगन वैन बी ने भी कमाल की गेंदबाजी की और दो ओवर का स्पेल फेंका. श्रीलंका की तरफ से वानिंदु हसारंगा ने 15 गेंद पर 43 रन ठोके और पूर्व कप्तान दासुन शनाका अंत तक नाबाद रहे और 20 गेंद पर 35 रन ठोके. इस तरह श्रीलंका की पूरी टीम 161 रन पर ही ढेर हो गई. मैच में 7 गेंद और बचे थे.

 

 

 

बता दें कि नीदरलैंड्स और श्रीलंका के बीच अब तक तीन टी20 मैच खेले जा चुके हैं. नीदरलैंड्स की टीम अभी भी श्रीलंका की टीम को टी20 इंटरनेशनल में मात नहीं दे पाई है. आखिरी बार दोनों टीमों के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टक्कर हुई थी. श्रीलंका को इस दौरान 16 रन से जीत मिली थी. नीदरलैंड्स की तरफ से मैक्स ओ डाउड ने सबसे ज्यादा 71 रन ठोके थे लेकिन इसके बावजूद टीम जीत नहीं पाई थी. नीदरलैंड्स का अगला वॉर्म अप मुकाबला कनाडा के साथ है. वहीं श्रीलंका को अपने दूसरे वॉर्म अप मुकाबले में आयरलैंड के खिलाफ भिड़ना है.  

 

फिर होगी श्रीलंका और नीदरलैंड्स की टक्कर


बता दें कि श्रीलंका की टीम ग्रुप डी में नीदरलैंड्स, नेपाल, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और बांग्लादेश के साथ है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच ग्रुप स्टेज में फिर टक्कर होनी है. ये मुकाबला 16 जून को खेला जाना है. ऐसे में ये देखना होगा कि नीदरलैंड्स की टीम साल 2014 की चैंपियन टीम को ग्रुप स्टेज में हरा पाएगी या नहीं.  बता दें कि पिछले एडिशन में नीदरलैंड्स की टीम ने कमाल कर दिया जब उन्होंने साउथ अफ्रीका को हराया था. एडिलेड ओवल में नीदरलैंड्स की टीम ने साउथ अफ्रीका को 13 रन से हराया था.
 

ये भी पढ़ें:

T20 World Cup 2024: हार्दिक पंड्या टीम इंडिया से जुड़े, पहले प्रैक्टिस सेशन में पसीना बहाने के बाद बोले- देश की...

IPL 2024: 'मुझे इतने पैसे मिलने चाहिए थे', KKR ने जीता खिताब तो रिंकू सिंह ने IPL सैलरी को लेकर किया बड़ा खुलासा

T20 World Cup 2024 के लिए रवाना होने से पहले वर्ल्‍ड चैंपियन के साथ डिनर पर विराट कोहली, Video वायरल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share