टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रवींद्र जडेजा टीम इंडिया की कमजोर कड़ी बनते जा रहे हैं. इस टूर्नामेंट में वह गेंद और बल्ले दोनों के साथ रंग में नहीं हैं. जडेजा ने पहले 6 मैचों की तीन पारियों में बल्लेबाजी की है. जिनमें वह सिर्फ 16 रन ही बना सके हैं. वहीं गेंदबाजी में भी उन्हें एक ही विकेट मिला है. जडेजा की फॉर्म को देख कर टीम में उनकी जगह को लेकर भी सवाल उठाए जा रहे हैं. लेकिन पूर्व दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर का मानना है कि दो खराब मैच के बाद जडेजा की जगह पर सवाल उठाना ठीक नहीं है.
ADVERTISEMENT
जडेजा के आलोचकों पर भड़के गावस्कर
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रवींद्र जडेजा खराब फॉर्म में हैं. वह मैदान पर गेंद और बल्ले दोनों के साथ रंग नहीं जमा पा रहे. टूर्नामेंट के 6 मैचों में उन्होंने तीन बार बल्लेबाजी की है. जिसमें उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 0 रन, अफगानिस्तान के खिलाफ 7 रन और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 9 रन बनाए. जडेजा ने इस टूर्नामेंट का एकमात्र विकेट अफगानिस्तान के खिलाफ हासिल किया था. जडेजा के प्रदर्शन को देखकर आलोचक टीम में उनकी जगह पर सवाल उठाने लगे हैं. जडेजा के आलोचकों को दिग्गज सुनील गावस्कर ने करारा जवाब दिया है. उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में कहा,
मुझे नहीं लगता कि हमें सवाल पूछने के बारे में सोचना चाहिए. भारत और भारतीय फैंस के साथ समस्या ये हैं कि दो खराब गेम के बाद सवाल उठने लगते हैं, इसका क्या करना है? आप जानते हैं कि यही चिंता का विषय है. ये सवाल पूछने वाला कोई भी व्यक्ति अपने पेशे के बारे में नहीं सोचता, चाहे उसने दो गलतियां की हों या नहीं और क्या लोग उसके पेशे में उसकी जगह पर सवाल उठा रहे हैं. आप प्लेइंग इलेवन में जडेजा की जगह पर सवाल नहीं उठा सकते. वह एक रॉक स्टार है.
बता दें टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में लगातार 6 जीत के बाद सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है. इस लिस्ट में टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान भी हैं. 26 जून को पहले सेमीफाइनल में अफगानिस्तान का मुकाबला साउथ अफ्रीका से होना है. वहीं दूसरे सेमीफाइनल में 27 जून को टीम इंडिया की टक्कर इंग्लैंड से होगी. दोनों सेमीफाइनल में जीतने वाली टीमें 29 जून को फाइनल की फाइट में एक दूसरे के खिलाफ उतरेंगी.
ये भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT