T20 World Cup 2024 : सूर्यकुमार, कोहली और रोहित नहीं बल्कि भारत के इन दो धुरंधर को रवि शास्त्री ने चुना वर्ल्ड कप के मैच विनर, बताया नाम और वजह

T20 World Cup 2024 : आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली और रोहित शर्मा नहीं बल्कि इन दो खिलाड़ियों को रवि शास्त्री ने बताया मैच विनर.

Profile

Shubham Pandey

आईपीएल 2024 सीजन के दौरान विराट कोहली, रवि शास्त्री और सूर्यकुमार यादव यादव

आईपीएल 2024 सीजन के दौरान विराट कोहली, रवि शास्त्री और सूर्यकुमार यादव यादव

Highlights:

T20 World Cup 2024 : जून माह में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का होगा आगाज

T20 World Cup 2024 : रवि शास्त्री ने मैच विनर खिलाड़ियों के बताए नाम

T20 World Cup 2024 : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अभी से सभी टीमों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. लेकिन टीम इंडिया के खिलाड़ी इन दिनों आईपीएल 2024 सीजन में व्यस्त हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ माना जा रहा है कि जिन खिलाड़ियों की आईपीएल टीम प्लेऑफ में क्वालीफाई नहीं करेगी. उन भारतीय खिलाड़ियों का दल 21 मई तक अमेरिका के लिए रवाना हो सकता है. इससे पहले भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और कोच रह चुके रवि शास्त्री ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत के दो प्रमुख मैच विनर खिलाड़ियों के नाम बताए हैं.

 

रवि शास्त्री ने किसका लिया नाम ?

 

आईपीएल 2024 सीजन में हाल ही में जहां सूर्यकुमार यादव ने शतक जड़ा. वहीं विराट कोहली और रोहित शर्मा भी शतक ठोक चुके हैं. लेकिन भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने आईसीसी से बातचीत में कहा,

 

मेरे ख्याल से बायें हाथ के दो बल्लेबाज शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल अपना पहला टी20 वर्ल्ड कप खेल रहे हैं. यशस्वी ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया और वह बेख़ौफ़ बल्लेबाज है.

 

शिवम दुबे को बताया मैच विनर

 

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2024 सीजन में 11 मैचों में 170.73 की स्ट्राइक रेट से 350 रन बनाने वाले शिवम दुबे को लेकर शास्त्री ने आगे कहा,

 

मिडिल आर्डर में वह आक्रामक और मैच विनर खिलाड़ी है. वह मजे के लिए छक्के लगा देता है और स्पिन गेंदबाजी को काफी अच्छी तरीके से खेलता है. तेज गेंदबाजी के सामने भी शिवम दुबे काफी असरदार खिलाड़ी है. पांचवें और छठे नंबर पर उसकी भूमिका अहम होगी. अगर कोई 20-20 ओवर के खेल का नक्शा बदल सकता है तो वह उसमें माहिर है. उसका स्ट्राइक रेट 200 के आस-पास है और भारत को इससे काफी मदद मिलने वाली है.

 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया :- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज.

 

ये भी पढ़ें :- 

David Warner : क्रिकेट से पूरी तरह संन्यास लेने के बाद क्या भारत में रहना चाहते हैं डेविड वॉर्नर? कहा - जब मैं खेलना बंद करूंगा तो...
India T20 WC Jersey: यहां से खरीद सकते हैं टीम इंडिया की नई टी20 वर्ल्ड कप जर्सी, चुकाने होंगे इतने हजार रुपए

IPL 2024 Orange Cap & Purple Cap: रियान पराग के पास टॉप 3 में शामिल होने का बेहतरीन मौका, बुमराह ने हर्षल को फिर छोड़ा पीछे

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share