T20 WC 2024: शोएब अख्तर का इमरान खान पर हमला, बाबर आजम की लगाई क्लास, कहा- पता नहीं किस आइंस्टाइन ने इसे कप्तान बनाया

T20 WC 2024: शोएब अख्तर ने इमरान खान को बाबर आजम को कप्तानी सौंपने का दोषी बताया है. अख्तर ने कहा कि बाबर को मैच जिताने होंगे नहीं तो उनका इस तरह से खेलना फायदेमंद नहीं.

Profile

Neeraj Singh

PUBLISHED:

मैच के बाद विरोधी टीम से हाथ मिलाते बाबर आजम, प्रेस कॉन्फ्रेंस में शोएब अख्तर

मैच के बाद विरोधी टीम से हाथ मिलाते बाबर आजम, प्रेस कॉन्फ्रेंस में शोएब अख्तर

Story Highlights:

T20 WC 2024: शोएब अख्तर ने बाबर आजम की क्लास लगाई हैT20 WC 2024: अख्तर ने इमरान खान को ट्रोल किया है

शोएब अख्तर ने इमरान खान पर कटाक्ष किया है और पूछा है कि वह "आइंस्टीन" कौन था जिसने बाबर आजम के नाम की कप्तानी के लिए सिफारिश की थी. अख्तर ने बाबर आजम की कप्तानी की आलोचना करते हुए इमरान का नाम नहीं लिया, लेकिन यह स्पष्ट था कि वह पाकिस्तान के एकमात्र वनडे विश्व कप विजेता कप्तान की आलोचना कर रहे थे. बाबर की अगुआई वाली पाकिस्तान टीम 2024 टी20 विश्व कप में संघर्ष करती रही और टूर्नामेंट के लीग चरण से बाहर हो गई.

 

अख्तर ने लगाई बाबर की क्लास


बट स्पोर्ट्स टीवी पर अख्तर ने कहा, "बाबर आजम को सबसे पहले कप्तान किसने बनाया? आइंस्टीन कौन था? मुझे उस व्यक्ति को जानना है. क्या वह इस पद के लिए योग्य है? क्या उसे कप्तानी के बारे में कुछ भी पता है? मैं कहता रहा हूं कि बाबर आजम कप्तान बनने लायक नहीं है." अख्तर ने आगे कहा कि अब बाबर का क्या होगा? क्या वो नंबर 4 पर बल्लेबाजी करेगा. उसे मैच जीतने होंगे, अगर वह ऐसा नहीं करता है तो वह टी20 में अपनी जगह नहीं बना पाएगा. मैं आपको अभी बता रहा हूं. अगर वह मैच खत्म नहीं कर सकता है, तो वह वनडे में अपनी जगह नहीं बना पाएगा. फ़िनिशर बाबर को फिर से सामने आना होगा. अख्तर ने कहा कि, मैं बाबर को साफ-साफ कह रहा हूं, तुम्हें सुपरस्टार बने रहने की जरूरत है. खेल खत्म करना सीखो."

 

बता दें कि 2022 में इमरान खान ने खुलासा किया था कि उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को कप्तानी के लिए बाबर के नाम की सिफारिश की थी. दाएं हाथ का बल्लेबाज 2012 अंडर-19 विश्व कप में पाकिस्तान का कप्तान था जहां टीम को सेमीफाइनल में उन्मुक्त चंद की भारत से हार मिली थी.

 

इमरान ने बनाया था बाबर को कप्तान


बता दें कि इमरान ने 2022 में पियर्स मॉर्गन से कहा था कि, "मैंने बाबर को सिर्फ़ दो बार खेलते हुए देखा और तुरंत क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख से पूछा, आपको उसे कप्तान बनाना चाहिए क्योंकि वह वास्तव में विश्व स्तरीय है. वह टैलेंटेड है और मैंने ऐसी प्रतिभा, तकनीक, स्ट्रोक प्ले और स्वभाव वाला खिलाड़ी नहीं देखा है. वह यहां से कहीं भी जा सकता है. कप्तान के रूप में बाबर का होना बहुत मायने रखता है क्योंकि आप चाहते हैं कि आपका कप्तान विश्व स्तरीय हो ताकि वह सम्मान प्राप्त करे."


बाबर की अगुआई वाली पाकिस्तान टीम ने 2023 वनडे विश्व कप और 2024 टी20 विश्व कप में बहुत खराब प्रदर्शन किया. मेन इन ग्रीन 50 ओवर के विश्व कप के दूसरे दौर के लिए क्वालीफाई करने में विफल रही और लीग चरण से बाहर हो गई. वे भारत से भी हार गए. पाकिस्तान ने 2011 के बाद से किसी भी वनडे विश्व कप के लीग चरण को पार नहीं किया है. पिछले दो टी20 विश्व कप में उनके प्रदर्शन को देखते हुए, 2024 टी20 विश्व कप में पाकिस्तान से बहुत उम्मीदें थीं.

 

पाकिस्तान 2024 टी20 विश्व कप में अपने प्रदर्शन को दोहराने में विफल रहा और सुपर 8 में जगह बनाने में विफल रहा. यूएसए के खिलाफ हार ने उन्हें नुकसान पहुंचाया. 2009 टी20 विश्व कप चैंपियन सुपर ओवर में मोनंक पटेल की अगुवाई वाली टीम से हार गए.
 

ये भी पढ़ें :- 

WI vs USA: मुश्किल से पहुंचा स्‍टेडियम, फिर मचाया कोहराम, वेस्‍टइंडीज की जीत के हीरो ने बताया मैच से पहले क्‍या हुआ था

IND vs BAN T20 World Cup 2024: क्‍या बारिश के कारण धुल जाएगा भारत-बांग्‍लादेश मैच? एंटीगा में छाए बादल, जानिए वेदर अपडेट

एनरिक नॉर्किया के आगे इंग्लिश बॉलर का ऑल टाइम T20 World Cup रिकॉर्ड ध्‍वस्‍त, साउथ अफ्रीकी दिग्‍गज डेल स्‍टेन भी छूटे पीछे

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share