T20WC: क्या टीम इंडिया फिसड्डी है? इंग्लैंड के दिग्गज का बड़ा बयान, कहा- टी20 वर्ल्ड कप में भारत से कोई खतरा नहीं

David Lloyd on Indias Playing XI: डेविड लॉयड ने कहा है कि टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया से कोई टीम नहीं डरेगी क्योंकि अब सभी टीमें भारतीय टीम को पहचान गई हैं.

Profile

Neeraj Singh

ट्रेनिंग सेशन के दौरान एक दूसरे से बात करते कोच राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा

ट्रेनिंग सेशन के दौरान एक दूसरे से बात करते कोच राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा

Highlights:

David Lloyd on Indias Playing XI: भारतीय टीम रिस्क लेने से डरती है

David Lloyd on Indias Playing XI: भारत अपना पहला मैच आयरलैंड के खिलाफ 5 जून को खेलेगा

11 साल से चले आ रहे आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने के लिए भारतीय टीम जून से होने वाले वेस्टइंडीज और अमेरिका में टी-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेगी. इस टूर्नामेंट के लिए लगभग सभी देशों ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. इस बीच इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी और कॉमेंटेटर डेविड लॉयड का भारतीय टीम पर बड़ा बयान आया है. जून से शुरू हो रहे टी-20 वर्ल्डकप के लिए भारत ने 30 अप्रैल को 15 खिलाड़ियों के स्क्वॉड का ऐलान किया था. इस पर talkSPORT पर बात करते हुए इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी डेविड लॉयड ने भारतीय टीम को टूर्नामेंट के लिए खतरनाक नहीं बताया है. उन्होंने कहा कि “इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम का प्रभाव कुछ खास नहीं होने वाला है क्योंकि इस टीम को सभी पहचान चुके हैं और यह टीम अब खतरनाक नहीं है”

 

भारतीय टीम डिफेंसिव है, वह रिस्क लेने से डरती है


डेविड लॉयड ने भारतीय टीम को डिफेंसिव बताया है, उन्होंने कहा कि टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी में रिस्क लेने से डरती है. भारतीय टीम को अब सब पहचान चुके हैं. हां, भारतीय टीम कुछ मौकों पर अच्छा करते दिखेगी, लेकिन वह खतरनाक नहीं है. भारतीय टीम ने आखरी टी-20 वर्ल्ड कप खिताब 17 साल पहले 2007 में पाकिस्तान के खिलाफ जीता था. तो वहीं आखिरी आईसीसी खिताब 2013 में इंग्लैंड की सरजमीं पर चैंपियंस ट्रॉफी जीता था. टीम 2021 टी-20 वर्ल्डकप के लीग स्टेज और 2022 के सेमीफाइनल में 10 विकटों से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. 11 साल से चले आ रहे आईसीसी खिताब के सूखे को खत्म करने भारतीय टीम इस टी-20 वर्ल्डकप में उतरेगी.

 

जून से होने वाले अमेरिका-वेस्टइंडीज में टी-20 वर्ल्ड कप में भारत ग्रुप-ए में शामिल है. 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ भारत अपने वर्ल्ड कप का आगाज करेगा.

 

टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

 

रिजर्वः शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान.

 

टी20 विश्व कप के लिए इंग्लैंड टीम: जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, सैम करन, बेन डकेट, टॉम हार्टली, विल जैक्स, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, फिल साल्ट, रीस टॉपली, मार्क वुड.

 

ये भी पढ़ें:

T20 World Cup 2024: करियर में दो विकेट लेने वाले गेंदबाज की पांच साल बाद टी20 टीम में वापसी, ऐन मौके पर वर्ल्‍ड कप स्‍क्‍वॉड में बड़ा बदलाव

IPL 2024: यश दयाल पर बुरी तरह भड़के विराट कोहली, गुस्से में बोतल फेंक दी गाली, फील्डिंग में किया ये इशारा, VIDEO

IPL 2024: CSK के सीईओ का मुंबई इंडियंस पर हमला, कहा- हम कभी टीम के मामलों में दखल नहीं देते, धोनी ने…

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share