11 साल से चले आ रहे आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने के लिए भारतीय टीम जून से होने वाले वेस्टइंडीज और अमेरिका में टी-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेगी. इस टूर्नामेंट के लिए लगभग सभी देशों ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. इस बीच इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी और कॉमेंटेटर डेविड लॉयड का भारतीय टीम पर बड़ा बयान आया है. जून से शुरू हो रहे टी-20 वर्ल्डकप के लिए भारत ने 30 अप्रैल को 15 खिलाड़ियों के स्क्वॉड का ऐलान किया था. इस पर talkSPORT पर बात करते हुए इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी डेविड लॉयड ने भारतीय टीम को टूर्नामेंट के लिए खतरनाक नहीं बताया है. उन्होंने कहा कि “इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम का प्रभाव कुछ खास नहीं होने वाला है क्योंकि इस टीम को सभी पहचान चुके हैं और यह टीम अब खतरनाक नहीं है”
ADVERTISEMENT
भारतीय टीम डिफेंसिव है, वह रिस्क लेने से डरती है
डेविड लॉयड ने भारतीय टीम को डिफेंसिव बताया है, उन्होंने कहा कि टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी में रिस्क लेने से डरती है. भारतीय टीम को अब सब पहचान चुके हैं. हां, भारतीय टीम कुछ मौकों पर अच्छा करते दिखेगी, लेकिन वह खतरनाक नहीं है. भारतीय टीम ने आखरी टी-20 वर्ल्ड कप खिताब 17 साल पहले 2007 में पाकिस्तान के खिलाफ जीता था. तो वहीं आखिरी आईसीसी खिताब 2013 में इंग्लैंड की सरजमीं पर चैंपियंस ट्रॉफी जीता था. टीम 2021 टी-20 वर्ल्डकप के लीग स्टेज और 2022 के सेमीफाइनल में 10 विकटों से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. 11 साल से चले आ रहे आईसीसी खिताब के सूखे को खत्म करने भारतीय टीम इस टी-20 वर्ल्डकप में उतरेगी.
जून से होने वाले अमेरिका-वेस्टइंडीज में टी-20 वर्ल्ड कप में भारत ग्रुप-ए में शामिल है. 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ भारत अपने वर्ल्ड कप का आगाज करेगा.
टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
रिजर्वः शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान.
टी20 विश्व कप के लिए इंग्लैंड टीम: जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, सैम करन, बेन डकेट, टॉम हार्टली, विल जैक्स, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, फिल साल्ट, रीस टॉपली, मार्क वुड.
ये भी पढ़ें: