T20 World Cup 2024, IND vs IRE : विराट कोहली के चलते क्या यशस्वी जायसवाल का कटेगा पत्ता? आयरलैंड के सामने जाने कैसी होगी टीम इंडिया की Playing XI

T20 World Cup 2024, IND vs IRE : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले मैच में रोहित शर्मा किन ग्यारह खिलाड़ियों को देंगे मौका, जानिए आयरलैंड के खिलाफ कैसी होगी Team India की Playing XI

Profile

Shubham Pandey

PUBLISHED:

बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच के दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ी

बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच के दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ी

Story Highlights:

T20 World Cup 2024, IND vs IRE : भारत और आयरलैंड के बीच आज होगा मुकाबला

T20 World Cup 2024, IND vs IRE : टीम इंडिया की जानें संभावित Playing XI

T20 World Cup 2024, IND vs IRE : रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आयरलैंड के खिलाफ पांच जून को होने वाले मुकाबले से अपने अभियान का आगाज करेगी. भारत और आयरलैंड के बीच मैच को लेकर सभी फैंस के मन में सवाल उठा रह है कि टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन (Team India Playig XI) कैसी होने वाली है और क्या विराट कोहली नंबर तीन की बजाए इस टी20 वर्ल्ड कप में ओपनिंग करते नजर आएंगे.

 

रोहित, विराट और सूर्यकुमार होने टॉप आर्डर 


टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन के बारे में बात करे तो रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं. जबकि यशस्वी जायसवाल का पत्ता कट सकता है. वहीं इसके बाद नंबर तीन पर सूर्यकुमार यादव खेलते नजर आ सकते हैं.

 

पंत, हार्दिक और दुबे पर मध्यक्रम का भार 


टॉप आर्डर के बाद मध्यक्रम में नंबर चार पर ऋषभ पंत और नंबर पांच पर ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या जबकि इसके बाद शिवम दुबे भी टीम इंडिया के लिए एक्स फैक्टर खिलाड़ी के रूप में खेलते नजर सकते हैं.

 

जडेजा और अक्षर पटेल देंगे बल्लेबाजी को गहराई 


स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर में रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव खेलते नजर आ सकते हैं. जडेजा और अक्षर के होने से बल्लेबाजी में काफी अधिक गहराई मिलेगी. इसके बाद तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह नजर आ सकते हैं. 


 

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन (Team India Predicted Playing XI): रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह.

 

 

टीम इंडिया का Squad :- रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

 

 

ये भी पढ़ें :- 

T20 World Cup 2024, IND vs IRE : भारत-आयरलैंड मैच में अगर बारिश ने डाला खलल तो क्या है रिजर्व डे का प्लान? यहां जानिए सब कुछ

वर्ल्ड कप 2023 की तरह दिल टूटा तो क्या करेंगे रोहित शर्मा? भारतीय कप्तान से जवाब मिला- मैंने बहुत सोचा और...
रोहित शर्मा ने टीम इंडिया में चार स्पिनर रखने पर इस जवाब से विरोधी टीमों को डराया, बोले- ...आपको आगे दिखेगा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share