T20 World Cup 2024, IND vs IRE : वेस्टइंडीज और अमेरिका में दो जून से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अब रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया अब आयरलैंड के सामने पांच जून को होने वाले मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. न्यूयॉर्क के नए मैदान में टीम इंडिया हर हाल में आयरलैंड के सामने जीत हासिल करके विजयी अभियान का आगाज करना चाहेगी. जबकि असली चुनौती भारत के सामने न्यूयॉर्क की पिच होगी. क्योंकि इसी पिच पर पिछले मैच में श्रीलंका की टीम 77 रन पर हो ढेर हो गई थी. ऐसे में भारत और आयरलैंड के बीच मैच कब, कहां और किस चैनल पर लाइव टेलीकास्ट होगा, जबकि किस एप पर मैच की फ्री में लाइव स्ट्रीमिंग (Free Live Streaming) होगी. इसके बारे में सारी जानकारी सामने आ गई है.
ADVERTISEMENT
भारत और आयरलैंड (IND vs IRE) के बीच कब खेला जाएगा मैच ?
भारत और आयरलैंड (IND vs IRE) के बीच मैच छह जून को खेला जाएगा.
भारत और आयरलैंड (IND vs IRE) के बीच कहां खेला जाएगा मैच ?
भारत और आयरलैंड (IND vs IRE) के बीच मैच न्यूयॉर्क के नए नसाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
भारत और आयरलैंड (IND vs IRE) के बीच मैच कितने बजे से शुरू होगा ?
भारत और आयरलैंड (IND vs IRE) के बीच मैच मैच भारतीय समयानुसार रात को आठ बजे से शुरू होगा. जबकि अमेरिका में ये सुबह साढ़े दस बजे से शुरू होगा.
भारत और आयरलैंड (IND vs IRE) के बीच मैच किस चैनल पर लाइव टेलीकास्ट (Live Telecast) होगा?
भारत और आयरलैंड (IND vs IRE) के बीच मैच का लाइव टेलीकास्ट (Live Telecast) स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. जबकि दूरदर्शन पर भी भारत के मैच प्रसारित होंगे.
भारत और आयरलैंड (IND vs IRE) के बीच मैच की लाइव स्ट्रीमिंग (Free Live Streaming) किस एप पर होगी ?
भारत और आयरलैंड (IND vs IRE) के बीच मैच की लाइव स्ट्रीमिंग (Free Live Streaming) हॉटस्टार एप (Hotstar App) पर होगी और आप फ्री में ये मैच देख सकते हैं.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम :- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन, शिवम दुबे.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए आयरलैंड की टीम :- पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैम्फर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, रॉस अडायर, बैरी मैक्कार्थी, मार्क अडायर, जोशुआ लिटिल, क्रेग यंग, बेंजामिन व्हाइट, नील रॉक, ग्राहम ह्यूम.
ये भी पढ़ें :-