T20 World Cup 2024: टीम इंडिया के टी-20 विश्वकप के प्लान में फेरबदल, 2 हिस्सों में बंटी टीम इंडिया, अब इस दिन होगी रवाना

T20 World Cup 2024: भारतीय टीम 25 मई को न्यूयॉर्क के लिए रवाना होगी. पहला ग्रुप इस तारीख को जाएगा. जबकि दूसरा ग्रुप 27 मई को जाएगा. टीम को अपना पहला अभ्यास मुकाबला 1 जून को खेलना है.

Profile

Neeraj Singh

PUBLISHED:

मैच के दौरान रन लेते हुए विराट कोहली और रोहित शर्मा

मैच के दौरान रन लेते हुए विराट कोहली और रोहित शर्मा

Highlights:

T20 World Cup 2024: भारतीय टीम के कार्यक्रम में बड़ा फेरबदल हुआ है

T20 World Cup 2024: टीम दो टुकड़ों में न्यूयॉर्क जाएगी. पहला ग्रुप 25 मई को जाएगा

टी-20 विश्व कप 2024 को शुरु होने में अब सिर्फ 2 हफ्तों का समय बचा है, ऐसे में कई देश अमेरिका और वेस्ट इंडीज की मेजबानी में हो रहे इस विश्व कप के लिए रवाना हो चुके हैं. भारतीय टीम भी 21 मई को रवानगी के लिए तैयार थी, लेकिन अब इस प्लान में बदलाव हो गया है. इसके अलावा टीम इंडिया दो हिस्सों में अमेरिका के लिए उड़ान भरेगी.

 

25 मई को टीम इंडिया की उड़ान

 

21 मई की जगह अब भारतीय टीम 25 मई को रवाना होगी.  गौरतलब है कि टीम इंडिया विश्व कप से पहले सिर्फ 1 ही अभ्यास मैच खेलेगी, जो बांग्लादेश के खिलाफ 1 जून को खेला जाएगा. ऐसे में बीसीसीआई ने 25 मई की नई तारीख चुनी है, जिससे खिलाड़ियों को अपने परिवार के साथ कुछ अतिरिक्त समय बिताने का मौका मिल सके.

 

2 हिस्सों में जाएगी भारतीय टीम


25 मई को पूरी भारतीय टीम एक साथ अमेरिका नहीं जाएगी. जिन टीमों ने आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में जगह नहीं बनाई है, उन टीमों के विश्वकप के लिए चुने गए खिलाड़ी 25 मई को रवाना होंगे, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह , ऋषभ पंत, अक्षर पटेल समेत अन्य खिलाड़ियों का नाम है. इनके साथ टीम का सपोर्ट स्टाफ भी 25 को ही जाएगा. जो खिलाड़ी आईपीएल के फाइनल मुकाबला (26 मई) में हिस्सा लेंगे, सिर्फ वो ही 27 मई को अमेरिका के लिए उड़ान भरेंगे.

 

5 मई को भारत के अभियान की शुरुआत


भारतीय टीम अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ करेगी. भारत ग्रुप ए में है, जहां उसके साथ पाकिस्तान, आयरलैंड, अमेरिका और कनाडा की टीमें हैं. भारत- पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला 9 जून को न्यूयॉर्क में खेला जाएगा.  इसके अलावा टीम इंडिया अपना पहला प्रैक्टिस मैच 1 जून को न्यूयॉर्क में बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी.

 

टी-20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम-


रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

 

ये भी पढ़ें :- 
बड़ी खबर: पंजाब किंग्‍स के नए कप्‍तान का ऐलान, सैम करन के IPL 2024 छोड़कर जाने के बाद इस खिलाड़ी को मिली जिम्‍मेदारी

RCB vs CSK : बारिश के चलते अगर 5-5 ओवर का हुआ मुकाबला तो जानिए कितना होगा टारगेट और कोहली की टीम को कैसे दर्ज करनी होगी जीत?

IPL Impact Player Rule : रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली ने भी इम्पैक्ट प्लेयर नियम की बताई खामी, कहा - जय शाह ने इसे…

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share