T20 World Cup 2024 Ireland Squad : वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए आयरलैंड ने अपनी टीम का ऐलान कर डाला. जिसमें आईपीएल 2024 सीजन में शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात से खेलने वाले धाकड़ तेज गेंदबाज जोश लिटिल भी अपने देश आयरलैंड की टीम में बने हुए हैं. अब लिटिल टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और पाकिस्तान जैसी टीमों के खिलाफ कहर बरपाते नजर आएंगे.
ADVERTISEMENT
भारत और पाकिस्तान को टक्कर देगी आयरलैंड
साल 2007 से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के 9वें एडिशन में पहली बार 20 देशों की टीमें भाग लेंगी. जिसमें आयरलैंड को भारत, पाकिस्तान, कनाडा और अमेरिका के साथ ग्रुप-ए में रखा गया है. इसके लिए आयरलैंड ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का कप्तान पॉल स्टर्लिंग को चुना. जबकि टीम में अन्य अनुभवी खिलाड़ी एंड्रयू बलबर्नी और जॉर्ज डॉकरेल को भी शामिल किया गया है.
जोश लिटिल को आईपीएल से वापस नहीं बुलाएगा आयरलैंड
आयरलैंड की टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज जोश लिटल इन दिनों भारत में आईपीएल 2024 सीजन शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात से खेल रहे हैं. इसके लिए आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड ने साफ कर दिया कि वह आईपीएल 2024 सीजन के लिए पाकिस्तान के खिलाफ घर में होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज नहीं खेलेंगे. जबकि वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 वाली टीम में बने रहेंगे. जिसे चलते आयरलैंड 14 खिलाड़ियों की टीम के साथ पाकिस्तान का सामना करेगी. इसके बाद स्कॉटलैंड और नीदरलैंड्स के खिलाफ ट्राई नेशन टी20 सीरीज के लिए भी जोश लिटिल को बाहर रखा और उनकी जगह किसी अन्य खिलाड़ी को शामिल नहीं किया है.
आयरलैंड और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का शेड्यूल :-
तारीख | मैच (आयरलैंड बनाम पाकिस्तान) |
10 मई | पहला T20I |
12 मई | दूसरा T20I |
14 मई | तीसरा T20I |
आयरलैंड, स्कॉटलैंड और नीदरलैंड्स के बीच ट्राई नेशन टी20 सीरीज का शेड्यूल :-
19 मई | आयरलैंड बनाम नीदरलैंड्स |
20 मई | आयरलैंड बनाम स्कॉटलैंड्स |
23 मई | आयरलैंड बनाम स्कॉटलैंड्स |
24 मई | आयरलैंड बनाम नीदरलैंड्स |
टी20 वर्ल्ड कप के लिए आयरलैंड की टीम : पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), मार्क अडायर, रॉस अडायर, एंड्रयू बलबर्नी, कर्टिस कैंफर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, ग्राहम ह्यूम, जोश लिटिल, बैरी मैक्कार्थी, नील रॉक, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, बेन व्हाइट, क्रेग यंग.
आयरलैंड का टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ग्रुप मैचों का शेड्यूल :-
5 जून | आयरलैंड बनाम भारत |
7 जून | आयरलैंड बनाम कनाडा |
14 जून | आयरलैंड बनाम अमेरिका |
16 जून | आयरलैंड बनाम पाकिस्तान |
ये भी पढ़ें :-