T20 World Cup 2024 : टी20 वर्ल्ड कप 2024 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. अमेरिका और वेस्ट इंडीज में होने वाले इस वर्ल्ड कप के लिए दिग्गजों ने अपनी-अपनी फेवरेट टीमें भी चुन ली हैं. इस बार टूर्नामेंट में 20 टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी. ऐसे में क्रिकेट के पंडितों की भविष्यवाणियों में भी फर्क दिख रहा है. कोई अफगानिस्तान को मजबूत मान रहा है, तो कोई साउथ अफ्रीका को चोकर समझ मौका नहीं दे रहा है. इस बीच ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने फाइनल की अपनी दो टीमों की भविष्यवाणी कर हलचल मचा दी है.
ADVERTISEMENT
नाथन लियोन ने चुनी दो फेवरेट टीम
प्राइमवीडियोस्पोर्टएयू के द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में नाथन लियोन ने फाइनल के लिए अपनी दो टीमों का खुलासा करते हुए कहा,
टी20 फाइनल टीम के लिए जाहिर है ऑस्ट्रलिया, क्योंकि मैं उनकों लेकर काफी पक्षपाती हूं. दूसरी टीम के लिए मैं पाकिस्तान के साथ जाना चाहूंगा.
बाबर आजम हैं इलेक्ट्रिक बल्लेबाज
नाथन लियोन ने पाकिस्तान को फाइनल के लिए फेवरेट बताते हुए कहा,
इन परिस्थितियों में इनके पास क्वालिटी स्पिन गेंदबाजों के साथ-साथ बाबर आजम जैसा इलेक्ट्रिक बल्लेबाज मौजूद है.
टी20 वर्ल्ड कप में बनेगा हाईएस्ट स्कोर
टी20 क्रिकेट में इन दिनों बल्लेबाजों के ताबड़तोड़ अंदाज से बल्लेबाजी को लेकर नाथन लियोन ने कहा,
मुझे उम्मीद है कि इस टूर्नामेंट की शुरुआत में या इसके दौरान हमें टी20 क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर देखने को मिलेगा. मैं मिचेल मार्श की बात भी करना चाहूंगा क्योंकि मेरे हिसाब से उनके पास बल्ले से काफी ताकत मौजूद है और वो गेंद से भी हुनरमंद हैं.
अमेरिका के छोटे मैदानों में लियोन की भविष्यवाणी सही साबित हो सकती है क्योंकि इस टी20 वर्ल्ड कप में हर टीम के पास धुरंधर बल्लेबाजों की भरमार है. फिलहाल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड नेपाल के नाम है. नेपाल ने मंगोलिया के खिलाफ 314 रन बनाए थे.
ये भी पढ़ें :-