T20 World Cup 2024: टी-20 वर्ल्ड कप में कछुए की चाल से रन बनाने वाले ये धुरंधर बल्लेबाज, जिनके नाम दर्ज है सबसे धीमें स्ट्राइक रेट का रिकॉर्ड

T20 World Cup 2024: टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के इतिहास के ये पांच जांबाज बल्लेबाज जिन्होंने धीमें स्ट्राइक रेट से अपने नाम किया ये खराब रिकॉर्ड.

Profile

Shubham Pandey

एक टी20 मैच के दौरान रन भागते केन विलियमसन व मार्टिन गप्टिल और दूसरी तरफ आउट होने के बाद पाकिस्तान

एक टी20 मैच के दौरान रन भागते केन विलियमसन व मार्टिन गप्टिल और दूसरी तरफ आउट होने के बाद पाकिस्तान के शोएब मलिक

Highlights:

T20 World Cup 2024: टी20 में सबसे धीमे खेलने वाले बल्लेबाज

T20 World Cup 2024: इन पांच बल्लेबाजों के नाम सबसे धीमा स्ट्राइक रेट

T20 World Cup 2024: टी-20 क्रिकेट में बल्लेबाज अपनी आतिशी पारियों के लिए जाने जाते हैं. धुरंधर बल्लेबाज अपनी ताकत का प्रदर्शन करते हुए गेंद पर जमकर बरसते हैं और चौके-छक्कों की बौछार कर देते हैं. टी-20 वर्ल्ड कप में भी हमें कई मौकों पर बल्लेबाजों का शक्ति प्रदर्शन देखने को मिला है, लेकिन कई महारथी ऐसे भी हैं, जिनके बल्ले से तेज गति से रन निकलते देखना राजस्थान में बारिश देखने जितना मुश्किल है. यानि उनका स्ट्राइक रेट काफो धीमा रहा. ऐसे में चलिए जानते हैं कि टी-20 वर्ल्ड कप के ऐसे ही 5 बल्लेबाज, जिन्होंने कछुए की चाल से रन बनाए हैं.

 

कुमार संगाकारा का नाम सबसे ऊपर


जिन बल्लेबाजों ने टी-20 वर्ल्ड कप में 500 या उससे अधिक गेंदें खेली हैं उनमें सबसे धीमा स्ट्राइक रेट श्रीलंकाई दिग्गज कुमार संगाकारा के नाम दर्ज है. संगाकारा ने टी-20 वर्ल्ड कप में 31 मैचों में 661 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट महज 112.2 का रहा है. उन्होंने ये 661 रन 589 गेंदों में बनाए हैं.

 

केन विलियमसन भी धीमें बल्लेबाजों में शामिल 


इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के टी-20 कप्तान केन विलियमसन का नाम है. विलियमसन ने 25 मैच खेलकर 614 गेंदों में 699 रन बनाए हैं. इस हिसाब से उनका स्ट्राइक रेट 113.8 का है, जो मौजूदा टी-20 क्रिकेट में काफी नहीं है.  हालांकि, विलियमसन 2024 के टी-20 वर्ल्ड कप में खेलते हुए नजर आएंगे और उनकी निगाहें अपने स्ट्राइक रेट को सुधारने पर होंगी.

 

आक्रामक मार्टिन गप्टिल भी नहीं बरसा सके चौके और छक्के 


न्यूजीलैंड के ही मार्टिन गप्टिल लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं. गप्टिल ने 28 मैचों में 114.2 की साधारण स्ट्राइक रेट से 617 रन बनाए हैं, जो उनकी आक्रामक शैली की बल्लेबाजी की धारणा की पोल खोलती है.

 

शाकिब अल हसन फेहरिस्त में शामिल 


बांग्लादेश के दिग्ग्ज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन भी टी-20 क्रिकेट की बल्लेबाजी को डिकोड नहीं कर पाए हैं. उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप में 36 मैच खेलकर 742 रन बनाए हैं. शाकिब ने अभी तक टी-20 वर्ल्ड कप में 606 गेंदें खेली है और स्ट्राइक रेट भी केवल 122.4 का रहा है.

 

पाकिस्तान के शोएब मलिक का भी खामोश रहा बल्ला 


इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर पाकिस्तान के ऑलराउंडर शोएब मलिक का नाम है. मलिक ने टी-20 वर्ल्ड कप में खेले 34 मैचों में 646 रन जरुर बनाए हैं, लेकिन इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 123.2 का रहा है. ये पांच बल्लेबाज टी-20 वर्ल्ड कप में धीमें स्ट्राइक रेट में सबसे आगे रहे हैं. इन खिलाड़ियों ने अपनी बल्लेबाजी से न सिर्फ टीम बल्कि फैंस को भी निराश किया है.

 

 

ये भी पढ़ें :- 

T20 World Cup 2024 : 'टाइम उसका खराब होता है, जिसके...', रिंकू सिंह का टीम इंडिया से बाहर होने के बाद छलका दर्द, दिया ये बेबाक बयान

RCB Inside Story : आरसीबी ने लगातार 6 हार के बाद कैसी पलटी बाजी? यश दयाल का नाम लेकर फाफ डुप्लेसी ने बताई वापसी की इनसाइड स्टोरी

IPL 2024 : RCB को जब 8 मैचों में लगातार मिली 6 हार तो कैसा था फ्रेंचाइजी मालिकों का रवैया? कप्तान फाफ डुप्लेसी ने अब किया बड़ा खुलासा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share