T20 World Cup 2024 Update : भारत में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी 2024 सीजन के बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जाना है. इसको लेकर स्पोर्ट्स तक को एक बड़ी अपडेट मिली है. टी20 वर्ल्ड कप के लिए जहां सभी देशों की टीमों के ऐलान के लिए एक मई तक का समय दिया गया है. वहीं टीम इंडिया सहित भाग लेने वाली सभी टीमों को टूर्नामेंट के आगाज से पहले कितने वॉर्मअप मैच खेलने को मिलेंगे इसको लेकर भी बड़ी जानकारी सामने आई है.
ADVERTISEMENT
2 वॉर्म अप मैच का विकल्प
स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल 20 टीमें भाग लेंगी. जिसमें सभी टीमों को दो कुल वॉर्मअप मैच अमेरिका और वेस्टइंडीज की सरजमीं पर खेलने को मिलेंगे. इतना ही नहीं दो वॉर्मअप मैच का विकल्प रखा गया है. अगर कोई टीम एक वॉर्मअप मैच खेलना चाहती है तो इसमें भी कोई परेशानी नहीं होगी.
भारत और पाकिस्तान के बीच होगा मुकाबला
आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 की बात करें तो इसका आगाज दो जून 2024 को होगा जबकि इसके मैच दो देशों अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जाएंगे. टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें भाग लेंगी, जिसमें सभी टीमों को पांच-पांच टीमों के चार ग्रुप में रखा जाएगा. इसके बाद इन सभी ग्रुप में टॉप पर रहने वाली दो-दो टीमें सुपर-8 राउंड के लिए क्वालीफाई करेंगी. जिसके बाद चार टीमें सेमीफाइनल और फिर दो टीमें फाइनल में जाएंगी. इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 29 जून को खेला जाएगा. जिससे पूरे टूर्नामेंट के दौरान 20 टीमों के बीच कुल 55 मैच खेले जाएंगे. इसमें ग्रुप ए में भारत और पाकिस्तान सहित आयरलैंड, कनाडा और अमेरिका को रखा गया है. भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला 9 जून को खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें :-
Michael Levitt: 10 छक्के, 11 चौके...मैदान पर बल्लेबाज का बवंडर, 49 गेंदों में शतक ठोक रच डाला इतिहास
BCCI ने महिला क्रिकेट को नई सौगात देने का बनाया प्लान, WPL के बाद इस ख़ास टूर्नामेंट का होगा आयोजन