T20WC 2024: आधुनिक समय के इन 4 बड़े बल्लेबाजों से टक्कर लेना पसंद करते कर्टली एम्ब्रोस, ऑस्ट्रेलिया का एक भी नाम नहीं

T20WC 2024: वेस्टइंडीज के लेजेंड गेंदबाज कर्टली एम्ब्रोस ने कहा है कि आधुनिक युग के चार बल्लेबाजों का वो सामना करते. इसमें विराट कोहली, बाबर आजम, केन विलियमसन और जो रूट का नाम शामिल है.

Profile

Neeraj Singh

PUBLISHED:

इवेंट के दौरान कर्टली एम्ब्रोस

इवेंट के दौरान कर्टली एम्ब्रोस

Story Highlights:

T20WC 2024: कर्टली एम्ब्रोस ने चार बल्लेबाजों के नाम बताए हैं जिनसे वो टक्कर लेतेT20WC 2024: एम्ब्रोस ने विराट, विलियमसन, रूट और बाबर का नाम लिया

वेस्टइंडीज के महान गेंदबाज कर्टली एम्ब्रोस का नाम जब जब सामने आया है बल्लेबाजों की आंखों में खौफ देखने को मिला है. लंबा कद, हाई आर्म एक्शन और अलग अंदाज. एम्ब्रोस जब बल्लेबाजों को तेज रफ्तार और स्विंग के साथ गेंद फेंकते थे तब सब खुद को चोटिल होने से बचाते थे. चाहे कितना भी कोई बड़ा बल्लेबाज क्यों न हो एम्ब्रोस के सामने उसे डर तो जरूर लगता था. अपने दिनों में टेस्ट और वनडे क्रिकेट में इस गेंदबाज ने कहर बरपा दिया था. साल 2024 टी20 वर्ल्ड कप के लिए इस खिलाड़ी को ब्रैंड एम्बैसडर बनाया गया है.

 

बाबर भी लिस्ट में शामिल


1990 में टॉप पर रहने वाले एम्ब्रोस सचिन तेंदुलकर और स्टीव वॉ जैसे महान बल्लेबाजों को गेंदबाजी करवा चुके हैं. अब एम्ब्रोस 60 साल के हो चुके हैं. ऐसे में जब उनसे ये पूछा गया कि आधुनिक समय वो कौन से बल्लेबाज हैं जिनसे वो टक्कर लेना पसंद करते. एम्ब्रोस ने बिना सोचे सीधे 4 नाम बता दिए. इसमें उन्होंने विराट कोहली, केन विलियमसन, जो रूट और बाबर आजम का नाम लिया.

 

एम्ब्रोस ने कहा कि जब मैं खेलता था तब मैं चैलेंजेस लेता था. हर टीम में महान बल्लेबाज हुआ करते थे. ऐसे में जब जब मैं खेलता था तब वो मेरे खिलाफ अपना बेस्ट देने की कोशिश करते थे. लेकिन जब मैं उन्हें आउट करता था तो मुझे बेहद खुशी मिलती थी. मुझे नंबर्स से ज्यादा बल्लेबाजों को आउट करने में मजा आता था. आप इन लोगों की बात कर लो जैसे विराट कोहली एंड कंपनी. ये भी महान बल्लेबाज हैं. इनके खिलाफ भी खेलता तो मजा आता. लेकिन मैंने कुछ महान बल्लेबाजों को खिलाफ खेला है.

 

चारों में विराट सबसे ज्यादा पसंद


एम्ब्रोस ने कहा कि 4 बल्लेबाजों में अगर मुझे टी20 वर्ल्ड कप में किसी एक बल्लेबाज से टक्कर लेने के लिए कहा जाता तो मैं विराट कोहली से लेता. बता दें कि विराट कोहली फिलहाल खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. टीम इंडिया के लिए टी20 वर्ल्ड कप में ओपन करने वाले विराट बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. उन्होंने अब तक 1,4 और 0 बनाए हैं.

 

विराट कोहली के अलावा रोहित शर्मा भी कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं. रोहित भी अब तक फ्लॉप रहे हैं. विराट कोहली के लिए सुपर 8 कैसा जाता है तो ये तो समय बताएगा क्योंकि टीम इंडिया को सुपर 8 का पहला मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ गुरुवार शाम को खेलना है.
 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AFG: भारत-अफगानिस्‍तान मुकाबले में रिजर्व डे को लेकर जानें बड़ी बात, बारिश के कारण मैच धुलने पर किस टीम को होगा फायदा?

IND vs AFG, Weather Update: तूफान और बारिश के कारण क्‍या धुल जाएगा भारत- अफगानिस्‍तान का सुपर 8 मैच, जानें बारबाडोस का वेदर अपडेट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share