पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को कनाडा के खिलाफ टी20 विश्व कप मैच के बाद फैंस ने काफी ज्यादा ट्रोल किया और फिक्सर के नारे लगाए. गौरतलब है कि आमिर को 2010 में लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेले गए टेस्ट में स्पॉट फिक्सिंग का दोषी पाया गया था और उनपर पांच साल का प्रतिबंध लगाया गया था. उन्होंने 2016 में क्रिकेट में वापसी की और मेन इन ग्रीन के लिए कुछ यादगार प्रदर्शन किए, जिसमें 2017 में ICC चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल भी शामिल है. हालांकि, आमिर रेगुलर तौर पर खेलने में विफल रहे और टीम में अपनी जगह खो दी. उन्होंने 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की.
ADVERTISEMENT
टी20 विश्व कप 2024 से पहले, आमिर ने मेगा इवेंट में पाकिस्तान के लिए खेलने में अपनी रुचि व्यक्त की और उन्हें टीम में चुना गया. तेज गेंदबाज ने बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम के लिए टी20 विश्व कप में खेले गए तीन मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया और पांच विकेट लिए हैं.
फिक्सर के नारे लगे
इस बीच, आमिर का काला अतीत उनका पीछा नहीं छोड़ रहा. नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में कुछ प्रशंसकों ने उन्हें 'फिक्सर' के नारे लगाते हुए परेशान किया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. फैंस ने आमिर को धमकियां भी दीं. क्रिकेटर ने भी फैंस को चेतावनी दी और इशारे किए. लेकिन बाद में क्रिकेटर को ही दूर जाना पड़ा. इस बीच पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर जाएगा या बना रहेगा फिलहाल ये टीम के हाथों में नहीं है. टीम को पिछले मैचज में कनाडा को हराने से पहले अमेरिका और भारत से हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में अब टीम आयरलैंड पर निर्भर है. क्योंकि अगर आयरलैंड की टीम अगले मुकाबले में अमेरिका से जीत जाता है तो पाकिस्तान सुपर 8 में पहुंच जाएगा. अगर समीकरण सही साबित होता है तो दोनों टीमें अंकों के मामले में बराबर हो जाएंगी और पाकिस्तान बेहतर रन रेट के कारण सुपर 8 में प्रवेश कर जाएगा.
हालांकि, फ्लोरिडा में मौसम चिंताजनक है और भारी बारिश के कारण आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी गई है. अगर अमेरिका और आयरलैंड का मैच धुल जाता है अमेरिका पांच अंकों के साथ सुपर 8 के लिए क्वालीफाई कर जाएगा जबकि पाकिस्तान बाहर हो जाएगा.
ये भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT