IND vs CAN: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जीत के सबसे बड़े रिकॉर्ड पर टीम इंडिया की नजर, खतरे में श्रीलंका के आंकड़े

T20 World Cup 2024 IND vs CAN:टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया 15 जून को कनाडा के खिलाफ उतरेगी. भारतीय टीम कनाडा को हराकर टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम बन जाएगी. 

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

जश्न मनाते टीम इंडिया के खिलाड़ी

जश्न मनाते टीम इंडिया के खिलाड़ी

Story Highlights:

IND vs CAN: टी20 वर्ल्ड कप में जीत के रिकॉर्ड पर टीम इंडिया की नजर

IND vs CAN: टीम इंडिया की नजर श्रीलंका के रिकॉर्ड पर

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया 15 जून को कनाडा के खिलाफ उतरेगी. भारतीय टीम के लिए इस टूर्नामेंट में यह ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच है.  यह मुकाबला फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा. रोहित शर्मा एंड कंपनी के पास इस मैच में एक रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका होगा. भारतीय टीम कनाडा को हराकर टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम बन जाएगी. इस लिस्ट में फिलहाल श्रीलंका टॉप पर है.

 

वर्ल्ड रिकॉर्ड के करीब टीम इंडिया

 

भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 में अपनी जगह बना ली है. 15 जून को रोहित की सेना कनाडा के खिलाफ अपना आखिरी ग्रुप स्टेज मैच खेलेगी. इस मैच में जीत के साथ भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम बन जाएगी. भारत ने इस टूर्नामेंट के इतिहास में अभी तक 47 मैच खेले हैं. इस दौरान उसे 31 मैचों में जीत मिली है और 15 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. कनाडा को हराकर वह 32वीं जीत हासिल कर लेगी. ऐसे में भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगी. फिलहाल यह रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम है. अभी तक श्रीलंका ने टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में 32 मुकाबले जीते हैं. इतना ही नहीं टीम इंडिया मौजूदा टूर्नामेंट में ही सबसे आगे भी निकल जाएगी. ऐसा इसलिए क्योंकि इस वर्ल्ड कप में श्रीलंका का सफर खत्म हो गया है. टीम इंडिया को अभी भी सुपर 8 के 3 मैच खेलने हैं. जहां पर वह जीत के आंकड़े को 32 से ज्यादा कर सकती है.

 

टी20 वर्ल्ड कप: सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमें

 

श्रीलंका - 32 जीत 
भारत - 31 जीत 
पाकिस्तान - 29 जीत 
ऑस्ट्रेलिया - 28 जीत 
साउथ अफ्रीका - 28 जीत

 

बता दें कि सुपर 8 में टीम इंडिया का पहला मुकाबला 20 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ है. यह मैच बारबाडोस में होना है.  22 जून को एंटीगुआ होने वाले मुकाबले के लिए अभी विरोधी टीम का तय होना बाकी है. वहीं 24 जून को तीसरा मैच ऑस्ट्रेलिया से होना है.

 

ये भी पढ़ें:

SA vs NEP: नेपाल ने साउथ अफ्रीका को सुपर 8 से पहले दिखाया आईना, मार्करम की टीम ने महज एक रन से जीता आखिरी ग्रुप मैच

बाबर आजम-शाहीन अफरीदी को टीम से निकालने की मांग, पाकिस्‍तान के T20 World Cup से बाहर होने के बाद बोला PAK स्‍टार- ये सोशल मीडिया के किंग हैं

अफगानिस्‍तान को भारत के खिलाफ सुपर 8 मुकाबले से पहले तगड़ा झटका, मैच विनिंग गेंदबाज T20 World Cup 2024 से बाहर, रिप्‍लेसमेंट की हुई एंट्री

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share