टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है. भारतीय टीम ने लगातार 6 जीत के साथ सेमीफाइनल का टिकट कटाया है. इस दौरान रोहित शर्मा की सेना ने सबसे पहले आयरलैंड फिर पाकिस्तान, अमेरिका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया को मात दी. लेकिन सेमीफाइनल की फाइट से पहले 3 स्टार खिलाड़ी ऐसे हैं जो भारतीय टीम के लिए सिरदर्द बन गए हैं. उनकी फॉर्म लगातार टीम के लिए दिक्कत पैदा कर रही है और ऐसा ही चलता रहा तो बड़े मैच में बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है.
ADVERTISEMENT
कोहली के बल्ले को लगा जंग
लिस्ट में सबसे पहला नाम तो विराट कोहली का ही है. आईपीएल 2024 में दमदार खेल दिखाने वाले कोहली का बल्ला ऐसा शांत हो जाएगा यह भला किसने सोचा था. वह मौजूदा टूर्नामेंट में रोहित के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी निभा रहे हैं. कोहली ने 6 मैचों में 11 की औसत से सिर्फ 66 रन बनाए हैं. इस दौरान वह एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं. टीम इंडिया के लिए इतने बड़े दिग्गज का नहीं चलना चिंता की बात बन गई हैं.
नहीं दिखा जडेजा का जलवा
विराट कोहली के बाद अगला नाम रवींद्र जडेजा का है. इस बात में कोई शक नहीं कि जडेजा दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक हैं. लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उनकी फॉर्म अच्छी नहीं है. 6 मैच की तीन पारियों में वह सिर्फ 16 ही रन बना सके हैं. वहीं गेंदबाजी में उन्होंने सिर्फ एक विकेट निकाला है.
शिवम दुबे का फ्लॉप शो
शिवम दुबे आईपीएल 2024 में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दमपर टीम इंडिया में शामिल हुए थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी उन्होंने 22 गेंद में 28 रन की सुस्त पारी खेली. शिवम एक ऑलराउंडर हैं लेकिन फिलहाल कप्तान रोहित शर्मा उनसे बॉलिंग नहीं करवा रहे. इस टूर्नामेंट के छह मैच में शिवम सिर्फ 106 रन ही बना पाए हैं, जिसमें एक भी अर्धशतक शामिल नहीं है.
बता दें कि टीम इंडिया को सेमीफाइनल में इंग्लैंड का सामना करना है. यह मैच 27 जून को खेला जाएगा. जहां पर अगर यह 3 बड़े नाम एक बार फिर से फेल हुए को समस्या बड़ी हो सकती है.
ये भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT