IND vs BAN : रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल की तरफ मजबूत कदम बढ़ा दिया. अफगानिस्तान को हराने के बाद अब भारत का सामना 22 जून को बांग्लादेश से होना है. इससे पहले वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा ने विराट कोहली की खराब फॉर्म को लेकर बड़ा बयान दे डाला.
ADVERTISEMENT
विराट कोहली की बुरी फॉर्म जारी
विराट कोहली अभी तक टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुछ ख़ास नहीं कर सके हैं. कोहली पहले तीन मैचों में ओपनिंग करते हुए सिर्फ पांच रन ही बना सके थे. जबकि इसके बाद सुपर-आठ स्टेज में वह अफगानिस्तान के सामने 24 गेंद में एक छक्के से 24 रन ही बना सके. इस तरह कोहली की फॉर्म को लेकर ब्रायन लारा ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत में कहा,
24 गेंद में 24 रन बनाने को एक महान चीज नहीं कह सकते हैं. लेकिन सबसे जरुरी चीज ये है कि उन्होंने क्रीज पर समय बिताया है. भारत अब ट्रॉफी के एक कदम और करीब आ गया है. मुझे विश्वास है कि विराट कोहली कैरेबियाई सरजमीं पर और भी बेहतर होते जाएंगे। वह अगली बार एंटिगा जाएंगे,आप देखेंगे कि वह वहां पर कैसे खेलते हैं और रन बनाते हैं.
ब्रायन लारा ने आगे कहा,
जब कोहली पूरी फॉर्म में होता है तो अलग ही अंदाज में नजर आता है और कहानी ही अलग होती है. हमने बस धैर्य बनाए रखना होगा और उसके अंदर अभी टी20 वर्ल्ड कप के लिए काफी गेम बचा हुआ है.
सेमीफाइनल के लिए भारत को करना होगा ये काम
अफगानिस्तान को 47 रन से सुपर-8 स्टेज में हराने के बाद टीम इंडिया का अगला मुकाबला 22 जून को बांग्लादेश से होना है. जबकि इसके बाद टीम इंडिया 24 जून को ऑस्ट्रेलिया से मैच खेलेगी. अब भारत को अगर सेमीफाइनल में जगह बनानी है तो बाकी दो मैचों में कम से कम एक जीत और दर्ज करनी होगी.
ये भी पढ़ें :-