T20 World Cup 2024, IND vs PAK : भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का महामुकाबला नौ जून को न्यूयॉर्क के मैदान में खेला जाना है. इसके लिए दोनों टीमों की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और खिलाड़ी मैदान में उतरने को बेताब है. ऐसे में भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर जहां चारों तरफ से तमाम क्रिकेट दिग्गज अपनी-अपनी राय रख रहे हैं. इस कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने बाबर आजम और विराट कोहली की तुलना पर बेबाक बयान दे डाला. कनेरिया का मानना है कि बाबर आजम भारत के विराट कोहली के जूते के बराबर भी नहीं हैं.
ADVERTISEMENT
दानिश कनेरिया ने क्या कहा ?
न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में दानिश कनेरिया ने विराट कोहली और बाबर आजम की तुलना पर कहा,
बहुत ज्यादा चर्चा होती है कि बाबर आजम- बाबर आजम, वो थोड़े से रन बनाता है और मीडिया में उसकी विराट कोहली से तुलना होने लगती है. मेरे हिसाब से तो वह विराट कोहली के जूते के बराबर भी नहीं है. यूएसए के गेंदबाजों ने उसे रन बनाने से रोके रखा. उसके बल्ले से रन नहीं आ रहे थे. उसके जैसे ही अपने 40 से 44 रन बने, उसके बाद वह आउट होकर निकल गया. सच कहूं तो अमेरिका के सामने पाकिस्तान को एकतरफा अंदाज में जीतना चाहिए था.
वहीं दानिश कनेरिया ने आगे कहा,
पाकिस्तानी टीम का बड़ा नाम है और हमने वर्ल्ड कप जीता हुआ है. जब आप ऐसी क्रिकेट खेलते हैं तो शर्म आ जाती है. पाकिस्तान की क्रिकेट टीम अब एक मजाक बनकर रह गई है. ये लोग टी20 वर्ल्ड कप के लिए बिलकुल भी सीरियस नहीं हैं. उनके खिलाड़ी परिवार के साथ बस अमेरिका में छुट्टियां मनाने गए हुए हैं.
पाकिस्तान पर ग्रुप स्टेज से बाहर होने का संकट
मालूम हो कि भारत और पाकिस्तान के बीच नौ जून को अमेरिका के न्यूयॉर्क में महामुकाबला खेला जाना है. इससे पहले पाकिस्तान का टी20 वर्ल्ड कप 2024 में काफी बुरा आगाज रहा और उसे पहले मैच में अमेरिका के सामने हार मिली तो ग्रुप स्टेज से बाहर होने का खतरा भी सता रहा है. भारत के सामने अगर पाकिस्तान की टीम जीत दर्ज नहीं कर पाई तो फिर उसे बाद के बाकी दो मुकाबले आयरलैंड और कनाडा के सामने हर हाल में जीतने होंगे. इनता ही नहीं उस स्थिति में अमेरिका की आयरलैंड और भारत के सामने हार की दुआ भी करनी होगी.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT