विराट कोहली वर्ल्ड चैंपिंयन बनने के बाद बचपन के कोच राजकुमार शर्मा से मिलने पहुंचे, गुरु को गले लगाकर हुए भावुक, देखें उनकी तस्वीर

Virat Kohli Met Coach Rajkumar Sharma: विराट कोहली अपने बचपन के कोच राजकुमार शर्मा से भी मिलने पहुंचे. कोच से मिलते ही कोहली ने उन्हें गले से लगा लिया. इसकी तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

विराट कोहली और कोच राजकुमार शर्मा

विराट कोहली और कोच राजकुमार शर्मा

Highlights:

Virat Kohli: कोच राजकुमार शर्मा से मिलने पहुंचे विराट कोहली

Virat Kohli: विराट बचपन के कोच से मिलकर भावुक हो गए

Virat Kohli Met Coach Rajkumar Sharma: टीम इंडिया के भारत वापस आने के बाद से ही विराट कोहली का शेड्यूल काफी व्यस्त रहा. इस व्यस्त शेड्यूल में भी वह अपने कोच राजकुमार शर्मा को नहीं भूले. भारतीय टीम की फ्लाइट ने 4 जुलाई की सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड की. फिर वहां से कोहली टीम के साथ होटल आईटीसी मौर्य गए. 11 बजे वह पीएम मोदी से मुलाकात करने साथी खिलाड़ियों के साथ पीएम आवास पर पहुंचे. वहां से टीम के सभी खिलाड़ी मुंबई के विक्ट्री परेड में भी शामिल हुए. लेकिन इस बीच विराट कोहली अपने बचपन के कोच राजकुमार शर्मा से भी मिलने पहुंचे. कोच से मिलते ही कोहली ने उन्हें गले से लगा लिया. इसकी तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

 

कोच से मिले कोहली

 

बीसीसीआई ने भी टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत को यादगार बनाने के लिए भरपूर इंतजाम कर रखा था. 4 जुलाई को खिलाड़ियों के भारत आते ही जश्न शुरू हो गया. पहले होटल फिर प्रधानमंत्री आवास में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात और शाम को मरीन ड्राइव पर विक्ट्री परेड. लेकिन इन हालात में भी विराट कोहली ने याद से अपने बचपन के कोच राजकुमार शर्मा से मिलने के लिए वक्त निकाला. विराट अपने कोच से मिलकर भावुक हो गए और उन्होंने अपने गुरु को गले से लगा लिया. राजकुमार शर्मा ने विराट के साथ इस मुलाकात की फोटो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए शेयर किया है. जिसपर उन्होंने कैप्शन दिया,

 

अपने पहले अभ्यास से लेकर अपनी अविश्वसनीय सफलता तक, आपने हमेशा मुझे गौरवान्वित किया है. मजबूत बने रहो बेटा

 

 

बता दें कि विराट कोहली अपने कोच का बेहद ही सम्मान करते हैं. वह अक्सर उनसे मिलने जाते रहते हैं. कोच राजकुमार शर्मा को साल 2016 में भारत सरकार की ओर से द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है. विराट ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में अर्धशतक जड़ा था. कोहली ने 59 गेंदों में 76 रनों की पारी खेलकर टीम इंडिया का स्कोर 176 तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी. उन्हें इस पारी के लिए फाइनल में प्लेयर ऑफ दी मैच भी चुना गया. इस अवॉर्ड को लेने के साथ ही उन्होंने टी20 इंटरनेशनल से अपने संन्यास का ऐलान कर दिया था. 

 

ये भी पढ़ें

रोहित शर्मा ने खचाखच भरे स्टेडियम में इन दो खिलाड़ियों को बताया हीरो, एक के चेहरे पर मुस्कान आई तो दूसरा हुआ इमोशनल

हार्दिक पंड्या के साथ जश्‍न के दौरान शर्मनाक हरकत, वानखेड़े स्‍टेडियम में वंदे मातरम गाते वर्ल्‍ड चैंपियन के साथ क्‍या हुआ? Video

'मां तुझे सलाम...', विराट कोहली-हार्दिक पंड्या को देख पूरे देश के खड़े हो गए रौंगटे, वानखेड़े स्‍टेडियम में गूंजा वंदे मातरम, Video

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share