Virat Kohli, IND vs SA Final :'रिस्पेक्ट फॉर किंग कोहली', विराट के कायल हो गए CSK के चैंपियन अंबाती रायुडू, अब कही बड़ी बात

Virat Kohli, IND vs SA Final : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में विराट कोहली ने खेली दमदार पारी तो उनके कायल हुए अंबाती रायुडु और कही बड़ी बात.

Profile

Shubham Pandey

IND vs SA Final मैच में शॉट खेलते विराट कोहली

IND vs SA Final मैच में शॉट खेलते विराट कोहली

Highlights:

Virat Kohli, IND vs SA Final : विराट कोहली ने खेली 76 रनों की दमदार पारी

Virat Kohli, IND vs SA Final : भारत ने पहले खेलते हुए बनाए 176 रन

Virat Kohli, IND vs SA Final : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में विराट कोहली का बल्ला जमकर गरजा. टीम इंडिया के जब एक समय 34 रन पर तीन विकेट गिर चुके थे तो सभी फैंस मायूस हो गए थे. लेकिन कोहली ने संकट के समय अपने पैर जमाए और टीम इंडिया के लिए 59 गेंदों में छह चौके और दो चौके से 76 रन की पारी खेलने के साथ भारत को मजबूत टोटल तक पहुंचाया. इसके बाद ही विराट कोहली को चारों तरफ तारीफें होने लगी और चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व आईपीएल चैंपियन खिलाड़ी अंबाती रायुडू ने कोहली को लेकर बड़ी बात कह डाली.


अंबाती रायुडू ने क्या कहा?


साउथ अफ्रीका के सामने विराट कोहली की पारी देखने के बाद अंबाती रायुडू ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,

 


रिस्पेक्ट फॉर किंग कोहली. उन्होंने बहुत ही शानदार पारी खेली और सभी भारतीय फैंस का दिल जीत लिया. उन्होंने दिखा दिया की वह बड़े खिलाड़ी हैं और बड़े मौकों पर वह कमाल हैं.

 

 

 

7  मैचों में सिर्फ 75 रन बना सके थे कोहली 


वहीं विराट कोहली की बात करें तो पूरे टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान उनका बल्ला खामोश रहा और वह कुछ ख़ास नहीं कर सके थे. कोहली अभी तक सात मैचों में दो बार शून्य पर आउट हुए थे, जबकि कुल 75 रन बना सके थे. लेकिन कोहली ने फाइनल में साउथ अफ्रीका के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और 76 रनों की बेमिसाल पारी खेली. उनके अलावा 31 गेंद में एक चौके और चार छक्के से 47 रन अक्षर पटेल ने बनाए. जिससे भारत ने पहले खेलते हुए टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास का सबसे बड़ा टोटल 7 विकेट पर 176 रन बना डाला. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Virat Kohli-Axar Patel : विराट कोहली के सामने खुदकुशी कर बैठे का शिकार बने अक्षर पटेल, क्विंटन डी कॉक ने ये क्या कर दिया? Video आया सामने

IND vs SA, Final : बजरंगबली के भक्त ने चार गेंद में रोहित शर्मा का शिकार, चौकों की झड़ी लगाना पड़ा भारी, देखें Video

Suryakumar Yadav Dismissal: सूर्यकुमार यादव की टी20 वर्ल्ड कप में खुल गई पोल, 5 में से 4 पारियों में धीमे जहर का बने शिकार

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share