T20 World Cup 2024 : विराट कोहली ने चैंपियन बनने के बाद पत्नी अनुष्का शर्मा के लिए लिखी दिल की बात, कहा - तुम्हारे बिना...

T20 World Cup 2024, Virat Kohli : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के लिए किया स्पेशल पोस्ट.

Profile

Shubham Pandey

PUBLISHED:

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा (फोटो क्रेडिट - विराट कोहली इन्स्टाग्राम)

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा (फोटो क्रेडिट - विराट कोहली इन्स्टाग्राम)

Story Highlights:

T20 World Cup 2024, Virat Kohli : विराट कोहली पहली बार बने टी20 चैंपियन

T20 World Cup 2024, Virat Kohli : विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा के लिए किया स्पेशल पोस्ट

T20 World Cup 2024, Virat Kohli : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के लिए इमोशनल पोस्ट लिखा. कोहली ने जैसे ही ये पोस्ट इन्स्टाग्राम पर अपलोड किया उसके बाद ये सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो चला है. कोहली ने अपनी सलफता के पीछे पत्नी अनुष्का शर्मा को क्रेडिट देते हुए इमोशनल बात लिख दी.

 

 

विराट कोहली ने अनुष्का के लिए क्या लिखा ?

 

विराट कोहली ने अपने इन्स्टाग्राम पर पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा,

 

मेरी प्रिय, तुम्हारे बिना ये सब कुछ संभव नहीं हो पाता. तुम हमेशा मुझे विनम्र और जमीन से जोड़कर रखती हो. इसके साथ ही ईमानदारी से बताती हो कि ये कैसा है. मैं तुम्हारा बहुत अधिक आभारी हूं. तुम्हारा शुक्रिया और मैं तुमसे प्यार करता हूं.


 

कोहली ने चैंपियन बनने के बाद लिया संन्यास 


विराट कोहली की बात करें तो आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच से पहले विराट कोहली का बल्ला पूरी तरह से खामोश था. कोहली ने फाइनल से पहले तक सात मैचों में सिर्फ 75 रन बनाए थे, जबकि फाइनल मैच में विराट कोहली ने अकेले 59 गेंदों में 76 रन की पारी खेली. जिससे भारत ने 176 रन बनाए और उसके बाद रोमांचक मैच में साउथ अफ्रीका को सात रन से हराकर टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता. कोहली अपने करियर में पहली बार टी20 चैंपियन बने और उसके बाद उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यांस का ऐलान भी कर दिया. अबी कोहली भारत के लिए सिर्फ वनडे और टेस्ट क्रिकेट खेलते नजर आएंगे. जबकि भारत ने साल 2013 के बाद पहली बार किसी आईसीसी ट्रॉफी पर कब्जा जमाया और साल 2011 के बाद आईसीसी के किसी वर्ल्ड कप की ट्रॉफी में जीत हासिल की. कोहली के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा ने भी टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास का ऐलान कर दिया है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

T20 World Cup 2024 में चैंपियन बनने के बाद महेंद्र सिंह धोनी के पोस्ट पर रोहित शर्मा ने दिया शानदार जवाब, कहा - अपने समय में वो…

Team India Captain : रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद अब भारत के नए टी20 कप्तान का कब होगा ऐलान, सामने आई बड़ी अपडेट

बड़ी खबर : टीम इंडिया पर वर्ल्ड चैंपियन बनते ही पैसों की बरसात, BCCI सचिव जय शाह ने 125 करोड़ देने का किया ऐलान

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share