T20 World Cup 2024 IND vs PAK: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 9 जून को भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत होनी है. दोनों टीमों के बीच यह मैच नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में एक बार फिर से विराट कोहली के ऊपर भारतीय बल्लेबाजी की जिम्मेदारी होने वाली है. पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में कोहली का हमेशा विराट रूप देखने को मिलता है. कोहली साल 2012 से इस टूर्नामेंट में पाकिस्तानी गेंदबाजों की क्लास लगाते आ रहे हैं. विराट के बल्ले से निकलने वाला एक-एक रन मैच में टीम इंडिया की स्थिति को मजबूत करता जाता है. तो चलिए एक बार पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली के आंकड़ों पर नजर डालते हैं.
ADVERTISEMENT
टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली बनाम पाकिस्तान
विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप 2012 में पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ बैटिंग करने उतरे थे. तब से लेकर अबतक उन्होंने 10 मैचों में 488 रन बनाए हैं. पाकिस्तान के खिलाफ उनका बेस्ट स्कोर 82 रनों का है. कोहली ने यह पारी साल 2022 में मेलबर्न में खेली थी. 12 रन बनाते ही विराट कोहली भारत बनाम पाकिस्तान टी20 इंटरनेशनल के इतिहास में 500 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे. उनके अलावा कोई दूसरा खिलाड़ी 200 रन भी नहीं बना पाया है. 197 रन के साथ मोहम्मद रिजवान दूसरे स्थान पर हैं. खास बात यह है कि विराट कोहली हर बार भारतीय टीम के टॉप स्कोरर भी रहे हैं. पाकिस्तानी टीम हमेशा से अपने पेस अटैक के लिए पहचानी जाती है. लेकिन इस बार के पेस अटैक में सिर्फ शाहीन अफरीदी ने टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली को आउट किया है. इनके अलावा मोहम्मद आमिर और हारिस रऊफ जैसे बड़े नाम अभी तक उन्हें आउट नहीं कर पाए हैं.
पिछले 5 टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ कोहली के आंकड़े
- टी20 वर्ल्ड कप 2012 में विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 61 गेंद पर 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 78 रन बनाए थे.
- टी20 वर्ल्ड कप 2014 में विराट ने 32 गेंद पर नाबाद 36 रन बनाए थे. कोहली की इस पारी के दम पर इंडिया ने 131 का टारगेट 3 विकेट खो कर हासिल कर लिया था.
- टी20 वर्ल्ड कप 2016 में ईडन गार्डन्स के मैदान पर कोहली ने 37 गेंद पर नाबाद 55 रन बनाए थे.
- टी20 वर्ल्ड कप 2021 में विराट कोहली ने 49 गेंद पर 57 रन बनाए थे. यह वह इकलौता मैच था जब भारत को इस टूर्नामेंट के इतिहास में हार मिली थी.
- टी20 वर्ल्ड कप 2022 में विराट कोहली ने मेलबर्न के मैदान पर अपनी सबसे बड़ी पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी. इस मैच में कोहली ने 53 गेंद पर 82 रन की पारी खेली थी.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT