साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है. बारिश बाधित मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने कैरेबियाई टीम को 3 विकेट से हराकर वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया है. साउथ अफ्रीकी टीम को 17 ओवर में 123 रन का टारगेट मिला था, जिसे उसने सात विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. तबरेज शम्सी साउथ अफ्रीका की जीत के स्टार रहे, उन्होंने 27 रन पर तीन विकेट लिए. मार्को यानसन के बल्ले से विनिंग सिक्स निकला.
पहले बैटिंग करने उतरी वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 8 किवेट पर 135 रन बनाए. साउथ अफ्रीका के अटैक ने कैरेबियाई टीम को 135 रन पर ही रोक दिया था. तबरेज शम्सी ने 4 ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट लिए. जबकि मार्को यानसन, एडेन मार्करम, केशव महाराज और कगिसो रबाडा को एक- एक सफलता मिली. साउथ अफ्रीका के लिए ट्रिस्टन स्टब्स ने 27 गेंदों में 29 रन, हेनरिक क्लासन ने 10 गेंदों में 22 रन और मार्को यानसन ने 14 गेंदों में नॉटआउट 21 रन बनाए.
ADVERTISEMENT
ऐसी रही वेस्टइंडीज की पारी
वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा 52 रन रोस्टन चेस ने बनाए. उनके अलावा काइल मेयर्स ने 35 रन, आंद्रे रसेल 15 और अल्जारी जोसेफ नें 7 गेंदों पर नाबाद 11 रन बनाए. दइन चार बल्लेबाजों के अलावा वेस्टइंडीज का कोई और बल्लेबाज दोहरे आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया. वेस्टइंडीज की शुरुआत काफी खराब हुई थी और दो ओवर के अंदर ही कैरेबियाई टीम ने शाई होप और निकोलस पूरन के रूप में 5 रन पर दो विकेट गंवा दिए. इसके बाद मेयर्स ने चेस के साथ 65 गेंदों पर 81 रन की पार्टनरशिप करके पारी को संभालने की कोशिश की, मगर शम्सी ने इस जोड़ी को तोड़कर कैरेबियाई पारी को बड़ा झटका दे दिया.
मेयर्स के आउट होने के बाद चेस को मजबूत साथ नहीं मिला. कप्तान रोवमैन पॉवेल एक रन, शेरफेर रदरफॉर्ड जीरो रन पर आउट हो गए. 15.1 ओवर में चेस को भी शम्सी से पवेलियन भेज दिया. उनके बाद रसेल ने कुछ बड़े शॉट लगाए, मगर वो जल्दी रन आउट हो गए और फिर अकील हुसैन 6 रन पर आउट हो गए.
आखिरी दो ओवर का रोमांच
साउथ अफ्रीका को आखिरी ओवर में 13 रन की जरूरत थी, मगर अगले ओवर की दूसरी गेंद पर रोस्टन चेस ने अपना तीसरा शिकार करते हुए केशव महाराज को आउट कर दिया. साउथ अफ्रीका का ये 7वां झटका था. इसके बाद साउथ अफ्रीकी टीम को 10 गेंदों पर 12 रन की जरूरत थी. तीन गेंदों पर साउथ अफ्रीका के खाते में चार रन जुड़े और फिर चेस के ओवर का समापन रबाडा ने चौके के साथ किया. इस चौके के बाद साउथ अफ्रीका को आखिरी ओवर में पांच रन की जरूरत थी, जिसे यानसन ने मैकॉय के ओवर की पहली गेंद पर छक्का जड़कर हासिल कर लिया.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT