टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) को नई चैंपियन टीम मिल गई है. इंग्लैंड की टीम ने फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है. इंग्लैंड की तरफ से जिन खिलाड़ियों ने पूरा खेल पलट दिया उसमें गेंदबाज सैम करन और बेन स्टोक्स का नाम सबसे ऊपर है. दोनों खिलाड़ियों के बूते ही इंग्लैंड ने अंत में इस खिताब पर कब्जा किया. इंग्लैंड की इस जीत से पाकिस्तान के कई पूर्व क्रिकेटर्स और फैंस का दिल टूट गया है. वहीं भारतीय टीम पर निशाना साधने वाले पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने एक ट्वीट किया है. लेकिन इस ट्वीट के तुरंत बाद ही टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने उनपर तंज कसा है.
ADVERTISEMENT
अख्तर के ट्वीट पर शमी का पलटवार
पाकिस्तान की टीम जैसे ही टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मुकाबले में हारी शोएब अख्तर ने ट्वीट कर एक इमोजी शेयर की. ये इमोजी दिल टूटने वाली थी. ऐसे में अख्तर की इस इमोजी पर टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने तुरंत रिएक्शन दिया. मोहम्मद शमी ने कहा कि, माफ करना भाई इसी को कर्मा कहते हैं. यानी की जैसी करनी वैसी भरनी.
बता दें कि शोएब अख्तर ने इंग्लैंड और भारत के बीच हुए सेमीफाइनल मुकाबले से पहले ही ये कह दिया था कि, भारतीय टीम की करारी हार होगी. शोएब अख्तर ने कहा कि, भारतीय टीम बेहद कमजोर है और इंग्लैंड की टीम भारत को तबाह कर देगी. हालांकि बाद में भारत की हार हुई जिसके बाद अख्तर ने टीम की गलतियां भी बताई थीं और रोहित शर्मा की कप्तानी पर भी काफी कुछ कहा था. वहीं अख्तर शुरुआत से ही यहां टीम इंडिया को टारगेट करते आ रहे हैं. लेकिन अब पाकिस्तान की हार और शमी के ट्वीट के बाद कहीं न कहीं अख्तर भी चुप हो गए होंगे.
मैच की बात करें तो पाकिस्तान की टीम ने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए थे. टीम के ओपनर्स के साथ बाकी के बल्लेबाज भी फेल रहे थे. सबसे ज्यादा 38 रन शान मसूद ने बनाए. वहीं इंगलैंड की टीम की तरफ से सैम करन ने 3 अहम विकेट निकाले और पाकिस्तान को ज्यादा बड़े स्कोर तक पहुंचने नहीं दिया. अंत में इंग्लैंड की टीम ने बेन स्टोक्स की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 19 ओवर में ही लक्ष्य का पीछा कर लिया और टीम इस साल की टी20 वर्ल्ड कप 2022 चैंपियन बन गई.