आखिरकार विराट ने चला अपना तुरुप का इक्‍का, 4 साल बाद हुई अश्विन की वापसी

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्ली। टी 20 विश्व कप 2021 की अपनी पहली जीत हासिल करने के लिए भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ कुछ बदलाव किए है. इसमें अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को वरुण चक्रवर्ती की जगह खिलाया गया है. अश्विन 4 साल बाद टीम में वापसी कर रहे हैं. अश्विन की टी-20 अंतरराष्ट्रीय में चार साल, तीन महीने यानी 51 महीने के बाद वापसी हुई है. सूर्युकमार यादव, जो पीठ में खिंचाव के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछला मैच नहीं खेल पाए थे, उन्हें भी इशान किशन की जगह टीम में जगह दी गई है. सेमीफाइनल में बर्थ बुक करने की संभावना के साथ, कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ एक मजबूत प्रदर्शन करने की उम्मीद से उतरी है.


अश्विन को अब जाकर मिला मौका
आर अश्विन को पहले दो मुकाबलों में टीम में शामिल नहीं किया गया था. इस दौरान वरुण चक्रवर्ती टीम का हिस्सा थे लेकिन वो कुछ कमाल नहीं दिखा पाए थे. पाकिस्तान के खिलाफ मिली हार के बाद अश्विन को लगातार टीम में शामिल करने की मांग उठ रही थी क्योंकि यूएई में हर देश का स्पिनर गेंदबाज जबरदस्त प्रदर्शन कर रहा है. ऐसे में अब जाकर अश्विन को टीम में मौका मिला है. अश्विन ने अब तक टी20 में कुल 47 मुकाबले खेले हैं जहां उन्होंने 6.98 की इकॉनमी के साथ कुल 52 विकेट लिए हैं. अपना पिछला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला जून में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के रूप में खेलने वाले रविचंद्रन अश्विन को अंतत: साढ़े चार महीने बाद अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का मौका मिला. वह भारत की ओर से सीमित ओवरों का पिछला मुकाबला 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले थे.


छठी बार विराट के हाथों से फिसला टॉस
आज का मैच कितना अहम है इसे भारतीय टीम अच्छे से समझती है. ऐसे में टॉस के दौरान विराट कोहली ने कहा कि, इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि स्थिति विकट है. विराट ने कहा कि, उनके पास अभी भी एक मौका है. हम एक टीम के रूप में मौके को देखेंगे और सकारात्मक क्रिकेट खेलने की कोशिश करेंगे. हम जानते हैं कि हम क्षमता के अनुरूप नहीं खेले हैं, जो भी कारण हो सकते हैं. इसमें सुधार करने की जरूरत है. अफगानिस्तान के खिलाफ हम बोर्ड पर ज्यादा स्कोर टांगना चाहते हैं.


दोनों टीमें


भारत: केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह.

 

अफगानिस्तान: हज़रतुल्लाह जजई, मोहम्मद शहज़ाद (विकेटकीपर), रहमानुल्ला गुरबाज़, नजीबुल्लाह ज़दरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), गुलबदीन नायब, शराफ़ुद्दीन अशरफ़, राशिद ख़ान, करीम जनत, नवीन-उल-हक, हामिद हसन.

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share