बड़ी खबर: U19 World Cup के लिए टीम इंडिया का ऐलान, इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी, जानिए कौन-कौन स्क्वॉड में है शामिल

उदय सहारण की कप्तानी में 15 सदस्यीय भारतीय स्क्वॉड चुनी गई है. यही टीम अंडर-19 वर्ल्ड कप से ठीक पहले साउथ अफ्रीका में त्रिकोणीय सीरीज भी खेलेगी.

Profile

Shakti Shekhawat

भारतीय अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में पहला मैच बांग्लादेश से खेलेगी.

भारतीय अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में पहला मैच बांग्लादेश से खेलेगी.

Highlights:

भारत अंडर-19 वर्ल्ड कप से पहले त्रिकोणीय सीरीज में साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के साथ खेलेगा.

अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारत का पहला मैच बांग्लादेश के साथ 20 जनवरी को है.

अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया है. उदय सहारण की कप्तानी में 15 सदस्यीय स्क्वॉड चुनी गई है. यही टीम वर्ल्ड कप से ठीक पहले साउथ अफ्रीका में त्रिकोणीय सीरीज भी खेलेगी. इसमें भारत और साउथ अफ्रीका के अलावा इंग्लैंड तीसरी टीम होगी. यह सीरीज 29 दिसंबर से खेली जाएगी और फाइनल 10 जनवरी को है.  इसके एक सप्ताह बाद अंडर 19 वर्ल्ड कप का आगाज होगा. टूर्नामेंट की शुरुआत 19 जनवरी को दो मैचों से होगी जिसमें आयरलैंड का सामना अमेरिका से और वेस्टइंडीज का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा.
 

भारतीय टीम अंडर 19 वर्ल्ड कप के ग्रुप ए में है जहां उसके साथ बांग्लादेश, आयरलैंड और अमेरिका है. भारत का पहला मुकाबला बांग्लादेश के साथ 20 जनवरी को है. यह मैच ब्लूमफॉन्टेन में है. फिर भारत को 25 जनवरी को आयरलैंड और 28 को अमेरिका से खेलना है. अंडर 19 वर्ल्ड कप फाइनल 11 फरवरी को बेनोनी में है. इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीम भाग लेंगी जिन्हें चार ग्रुप में बांटा गया है. प्रत्येक ग्रुप में शामिल टीम इस प्रकार हैं.

 

अंडर-9 वर्ल्ड कप में कौन किस ग्रुप में है

 

ग्रुप ए : भारत, बांग्लादेश, आयरलैंड, अमेरिका.

ग्रुप बी: इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्ट इंडीज, स्कॉटलैंड.

ग्रुप सी: ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, नामीबिया, ज़िम्बाब्वे.

ग्रुप डी: अफगानिस्तान, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, नेपाल.
 

 

अंडर 19 वर्ल्ड कप में सबसे कामयाब है भारत

 

भारत अभी अंडर 19 वर्ल्ड कप का डिफेंडिंग चैंपियन है. उसने 2020 में इंग्लैंड को हराकर खिताब जीता है. भारत इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है जिसने पांच बार ट्रॉफी जीती है. वह पिछले चार वर्ल्ड कप की फाइनलिस्ट है और दो बार विजेता बनी है. 2016 और 2020 में उसे क्रमश: वेस्ट इंडीज और बांग्लादेश से हार झेलनी पड़ी थी.

 

अंडर-19 वर्ल्ड कप की भारतीय टीम


उदय सहारण (कप्तान), सॉमी कुमार पांडे (उपकप्तान), अर्शिन कुलकर्णी, आदर्श सिंह, रुद्र पटेल, सचिन धस, प्रियांशु मोलिया, मुशीर खान, अरावली अवनीश राव (विकेटकीपर), मुरुगन अभिषेक, इन्नेश महाजन (विकेटकीपर), धनुष गौड़ा, आराध्य शुक्ला, राज लिंबनी, नमन तिवारी.

 

स्टैंड बाई
प्रेम देवकर, अंश गोसाई, मोहम्मद अमान.

 

वर्ल्ड कप टीम स्क्वॉड के बैक अप खिलाड़ी
दिग्विजय पाटिल, जयंत गोयत, पी विग्नेश और किरन चोरमाले.

 

ये भी पढ़ें

भारत दौरे के लिए इंग्लैंड के दिग्गज को नहीं मिली जगह तो कर दी फैसले की तारीफ, कहा- मेरा रिकॉर्ड वहां...

पाकिस्तान को दोहरा झटका, कप्तान को मुंह पर लगी गेंद, छोड़ना पड़ा मैदान, दूसरी खिलाड़ी की टूटी अंगुली
सहवाग के बेटे का कमाल तो द्रविड़ के बेटे ने अपनी टीम को मुश्किल में डाला, 32 गेंदों में बनाए महज 11 रन

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share