इंग्लैंड की सीनियर तेज गेंदबाज कैथरीन सिवर-ब्रंट (Katherine Sciver-Brunt) ने संन्यास के संकेत दिए हैं. महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 (Women T20 World Cup 2023) के सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबला वर्ल्ड कप में उनका आखिरी रहा. इस मैच में इंग्लैंड को छह रन से हार मिली थी. कैथरीन अब आगे वर्ल्ड कप नहीं खेलेंगी. महिला क्रिकेट में अगला वर्ल्ड कप 2024 में होना है. जुलाई 2023 में 38 की होने जा रही इस इंग्लिश खिलाड़ी ने अभी तक यह नहीं बताया है कि वह आगे कौनसे मुकाबले खेलेगी. वह टेस्ट करियर को पहले अलविदा कह चुकी हैं. उन्होंने 2022 में यह कदम उठाया था.
ADVERTISEMENT
कैथरीन आने वाले समय में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज के दौरान सफेद गेंद क्रिकेट में खेलती हुई दिख सकती हैं. दिक्कत यह है कि वर्ल्ड कप से पहले वह सिर्फ टी20 फॉर्मेट में ही खेल रही थी. इससे लग रहा है कि आने वाले समय में वह इसी फॉर्मेट में दिख सकती हैं. आईसीसी की ओर से जारी बयान में कैथरीन ने कहा, 'मैं दो साल से संन्यास के बारे में सोच रही हूं. हरेक दौरे के बाद ऐसा होता था. मैं सवाल करती थी कि मैं क्या कर रही हूं. लेकिन जैसे-जैसे यह करीब आया मैंने इसके बारे में काफी गंभीरता से विचार किया. दिमाग में सवाल आते हैं कि क्या मैं धीमी हो रही हूं? क्या मुझे रुक जाना चाहिए? क्या मैं खुद को शर्मिंदा कर रही हूं?'
कैथरीन ने आगे कहा, 'मैं हमेशा सोचती थी कि टॉप पर रहते हुए ही रिटायर करूंगी. मैं अभी भी प्लेइंग इलेवन में चुनी जा रही हूं, मैं पहले से कमतर नहीं हूं. पिछले छह महीने में मुझे ऐसा ही लगा है. निश्चित रूप से यह मेरा आखिरी वर्ल्ड कप है और इसके आगे भी मैं ऐसा ही कदम उठाने के करीब हूं. ऐसे में अब ज्यादा लंबा वक्त नहीं लगेगा.'
कैसा रहा कैथरीन का करियर
कैथरीन ने महिला टी20 वर्ल्ड कप में पांच मैच में चार विकेट लिए. उनकी विकेट लेने की औसत 30.75 और इकॉनमी 7.53 की रही. यह उनका छठा टी20 वर्ल्ड कप था और कुल मिलाकर 11वीं बार वर्ल्ड कप खेला. 2005 में पहली बार वनडे वर्ल्ड कप उन्होंने खेला. कैथरीन ने 2004 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था. 2005 में साउथ अफ्रीका दौरे पर पहली बार वनडे खेला. 2009 में इंग्लैंड के टी20 वर्ल्ड कप जीतने में उनकी अहम भूमिका रही. 2009 और 2017 में वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम की भी वह सदस्य रहीं. उन्होंने टेस्ट में 14 मैच में 51, 141 वनडे में 170 और 112 टी20 इंटरनेशनल में 114 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें